क्रिकेट

IND vs ENG 5th T20: हार्दिक पंड्या आज तोड़ देंगे रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड? विराट का रिकॉर्ड भी ज्यादा दूर नहीं

IND vs ENG 5th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 फरवरी 2025 को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे खेला जाएगा।

भारतFeb 02, 2025 / 04:33 pm

satyabrat tripathi

IND vs ENG 5th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच T20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 फरवरी 2025 को खेला जाना है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड से 3-1 से भले ही टी-20 सीरीज जीत ली है, लेकिन आखिर मुकाबले में उसे मेहमान इंग्लैंड से कड़ी चुनौती मिलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 30 गेंद में शानदार 53 रन बनाने वाले हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम के लिए मुश्किल हालात में यह पारी खेली थी। अब उनसे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी कुछ इसी तरह से बड़ी पारी की उम्मीद क्रिकेट फैंस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

ICC Women’s U19 T20 World Cup 2025: दक्षिण अफ्रीका एक साल में तीसरी बार ICC खिताब से चूका

वैसे भी इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में अपनी शानदार पारी से हार्दिक पंड्या ना सिर्फ भारतीय टीम को मजबूती प्रदान करेंगे बल्कि अपने रिकॉर्ड में भी सुधार कर सकते हैं। दरअसल, हार्दिक पंड्या के पास रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है। अगर वह ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो वह क्रिकेट के इस फार्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे।

बस इतने रन की दरकार…

हार्दिक पांड्या अगर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीरीज के आखिरी T20 मुकाबले में 63 रनों की शानदार पारी खेलने में कामयाब होते हैं तो वह रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। रोहित शर्मा T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 15 मैचों में 467 रन बनाए हैं, वही मेहमान टीम के खिलाफ हार्दिक पंड्या के नाम 17 मैच में 405 रन हैं। इंग्लैंड के खिलाफ T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 21 मैच में 648 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें

U19 INDW vs SAW Score Update: वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए भारत को चाहिए 83 रन, टीम इंडिया के गेंदबाजों ने फिर ढाया कहर

इंग्लैंड के खिलाफ T20I में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

विराट कोहली- 648 रन
रोहित शर्मा- 467 रन
हार्दिक पंड्या- 405 रन
सूर्य कुमार यादव- 347 रन
महेंद्र सिंह धोनी- 296 रन

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 5th T20: हार्दिक पंड्या आज तोड़ देंगे रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड? विराट का रिकॉर्ड भी ज्यादा दूर नहीं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.