IND vs ENG 5th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किए हैं। भारतीय टीम में जगह अर्शदीप सिंह की जगह मोहम्मद शमी की वापसी हुई है, वहीं इंग्लैंड ने साकिब महमूद की जगह मार्क वुड को प्लेइंग-11 में जगह दी है।
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत का दबदबा रहा है। भारत ने सीरीज में इंग्लैंड पर 3-1 से बढ़त बनाई हुई है। भारत ने इंग्लैंड को पहले टी-20 मैच में 7 विकेट, दूसरे में 2 विकेट और तीसरे मैच में 15 रन से हराया था, जबकि उसे मेहमान टीम के हाथों तीसरे मुकाबले में 26 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।