दरअसल, दूसरे टेस्ट के बाद श्रेयस अय्यर को इंजरी के चलते आखिरी तीन मुकाबलों के लिए नहीं चुना गया है। वहीं केएल राहुल को स्क्वॉड में शामिल तो किया गया है, लेकिन वह चोट के कारण तीसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। ऐसे में सरफराज खान को भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिलेगा। इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्र के हवाले से सरफराज के डेब्यू की पुष्टि की है।
लगातार तीन घरेलू सीजन में 100 से अधिक का औसत
बता दें कि सरफराज खान पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। वह लगातार तीन घरेलू सीजन में 100 से अधिक के औसत से रन कूट चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मुकाबले में भी 161 रन की शानदार पारी खेली थी। अब उनका टेस्ट कैप हासिल करना तय है, क्योंकि मध्य क्रम के दो बल्लेबाज चोट के चलते बाहर हैं।
अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब हारने के बाद छलका भारतीय कप्तान का दर्द
केएस भरत की जगह ध्रुव जुरेल
सरफराज खान के साथ ही राजकोट टेस्ट में ध्रुव जुरेल भी डेब्यू कर सकते हैं। क्योंकि अब तक खेले गए दो मुकाबलों में केएस भरत बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके हैं। ऐसे में 15 फरवरी से खेले जाने वाले इस टेस्ट में बतौरे विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत नहीं, बल्कि ध्रुव जुरेल को मौका मिलना तय माना जा रहा है। वह पहले दो टेस्ट में भी टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज/मुकेश कुमार।