scriptIND vs ENG 3rd Test Day 1 : भारत की पहली पारी 78 रन पर ढेर, इंग्लैंड ने बनाए बिना विकेट खोए 120 रन | IND vs ENG 3rd Test Day 1 Match live score updates | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG 3rd Test Day 1 : भारत की पहली पारी 78 रन पर ढेर, इंग्लैंड ने बनाए बिना विकेट खोए 120 रन

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। भारत की पहली पारी 78 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड ने पहले दिन बिना कोई विकेट खोए 120 रन बना लिए हैं।

Aug 26, 2021 / 12:36 am

भूप सिंह

india_vs_england-6.jpg

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (3/6) और क्रेग ओवरटन (3/14) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की पहली पारी 78 रनों पर ढेर कर दी। इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 120 रन बनाए और 42 रनों की बढ़त हासिल कर ली। स्टंप्स तक हसीब हमीद 130 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 60 रन और रोरी बर्न्‍स 125 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय टीम के गेंदबाज पहले दिन कोई भी सफलता हासिल करने में नाकाम रहे।

ओपनिंग जोड़ी ने की शतकीय साझेदारी
भारत को पहली पारी में समेटने के बाद उतरी इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की और उसकी सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय गेंदबाजी आक्रमण भी आज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा।

लड़खड़ाई टीम इंडिया
इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन एंडरसन के कहर के आगे उसका शीर्ष क्रम पूरी तरह लड़खड़ा गया और टीम इंडिया के तीन विकेट महज 21 रन पर ही गिर गए। एंडरसन ने पहली ही ओवर में सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (0) को आउट किया। इसके बाद एंडरसन ने खराब फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा (1) को पवेलियन भेजा। भारतीय टीम जब तक दोहरे झटके से उभर पाती उतनी देर में एंडरसन ने विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच कराकर भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट किया। कोहली ने 17 गेंदों पर एक चौके की मदद से सात रन बनाए।

यह खबर भी पढ़ें:—IND VS ENG 3rd Test: पुजारा की खराब फॉर्म बरकरार, फिर तोड़ा कोहली का भरोसा, भड़के फैंस ने किए ऐसे ट्वीट्स

शुरुआती झटकों के बाद रोहित शर्मा ने अजिंक्य रहाणे के साथ पारी आगे बढ़ाई, लेकिन रॉबिंसन ने रहाणे को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया। रहाणे ने 54 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 18 रन बनाए। रहाणे के आउट होने के साथ ही लंच ब्रेक की घोषणा की गई। इस तरह मैच के पहले दिन का पहला सत्र पूरी तरह इंग्लिश गेंदबाजों के नाम रहा। दूसरे सत्र में भी इंग्लैंड के गेंदबाजों का दबदबा रहा और रॉबिंसन ने ऋषभ पंत (2) को आउट कर दिया। इसके बाद रोहित भी ज्यादा देर पारी आगे नहीं बढ़ा सके और 105 गेंदों पर एक चौके की मदद से सर्वाधिक 19 रन बनाकर आउट हुए। इसकी दूसरी ही गेंद पर नए बल्लेबाज के रूप में उतरे मोहम्मद शमी को खाता खोल बिना ओवरटोन ने आउट किया।

भारत ने इसके बाद रवींद्र जडेजा (4), जसप्रीत बुमराह (0) और मोहम्मद सिराज (3) के विकेट महज 11 रन पर ही गंवा दिए। भारत की पारी में इशांत शर्मा 10 गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से एंडरसन और ओवरटन के अलावा ओली रॉबिंसन और सैम करेन ने दो-दो विकेट लिए।

टीमें
भारत:-रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड-रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मोईन अली, सैम कुरैन, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।

तीसरे टेस्ट की पिच रिपोर्ट
भारत और इंग्लैंड के तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस मैदान की कई खासियतों में से एक खासियत व आंकड़ा ऐसा है जो काफी मायने रखेगा। दरअसल, इस मैदान पर इस शताब्दी में हेडिंग्ले के मैदान पर जो 18 टेस्ट मुकाबले खेले गए है, उसमें से एक केवल एक ही मुकाबले का रिजल्ट नहीं निकल सका। वह मैच ड्रॉ रहा था। ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच में नतीजा आने की पूरी-पूरी संभावना हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान ने टी20 ब्लास्ट में की बेहतरीन बैटिंग, टीम को पहुंचाया फाइनल्स में, लगाया हेलिकॉप्टर शॉट

पहले दिन रहेगा बल्लेबाजों का जलवा
हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड का रिकॉर्ड देखें तो पहले दिन इस पिच पर बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले रहेगी, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच गेंदबाजों के अनुकुल होती चली जाएगी। खासतौर पर दोनों टीमों की तरफ से स्पिन आक्रमण पर काफी ध्यान दिया जा सकता है। भारतीय बल्लेबाज तो स्पिन के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन इंग्लैंड को इस चीज में सुधार की जरूरत होगी।

-लीड्स की पिच से जुड़ी कुछ खास बातें
सबसे बड़ा स्कोर-653/4 d (ऑस्ट्रेलिया)
भारत का यहां सबसे बड़ा स्कोर-628/8 d (इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में)
आखिरी मैच का स्कोर व नतीजा – (इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया 2019)-ऑस्ट्रेलिया-179 और 246, इंग्लैंड-67 और 362/9-इंग्लैंड 1 विकेट से जीता
सबसे बड़ी पारी-डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) – 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ 334 रन की पारी
भारत-इंग्लैंड मौजूदा टीमों में इस मैदान पर सर्वाधिक रन-जो रूट (7 मैचों में 430 रन)

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 3rd Test Day 1 : भारत की पहली पारी 78 रन पर ढेर, इंग्लैंड ने बनाए बिना विकेट खोए 120 रन

ट्रेंडिंग वीडियो