चैंपियंस ट्रॉफी पर होना चाहिए मेन फोकस
बता दें कि मोहम्मद शमी करीब 14 महीने से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें स्क्वॉड में तो शामिल किया गया है, लेकिन दो मैच में मौका नहीं मिल सका है। भारत के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला ने ब्रॉडकास्टिंग को बताया कि शमी की वापसी का इंतजार थोड़ा बढ़ सकता है। चावला ने कहा कि अगर आप उनका रनअप देखेंगे, तो वे अभी भी लंगड़ा रहे हैं। ऐसे में मेन फोकस चैंपियंस ट्रॉफी पर होना चाहिए कि उसके लिए फिट होना है। इस सीरीज में काफी मैच हैं और अगर वह कुछ मैच मिस भी करते हैं तो ठीक है।कोच बदरुद्दीन बोले- शमी पूरी तरह फिट
वहीं, रेव स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद शमी के बचपन के कोच बदरुद्दीन ने पुष्टि की है कि वह पूरी तरह फिट हैं और सीरीज के आखिरी दो मैच खेल सकते हैं। बदरुद्दीन ने बताया कि पहले टी20 के लिए कोलकाता जाने से पहले शमी से फोन पर बात हुई थी। उसने की वह पूरी तरह फिट है। मुझे लगता है कि टीम मैनेजमेंट वर्कलोड बना रहा है, क्योंकि वह एक साल से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय सेट-अप से बाहर रहा। मुझे लगता है कि उसे वनडे सीरीज से पहले आखिरी के 2 टी20 में खिलाएंगे। टीम प्रबंधन का ये सबसे अच्छा निर्णायक है। यह भी पढ़ें