वैसे देखा जाए तो अब तक हुए दो मुकाबलों में धुंआधार बल्लेबाजी देखने को मिली है, लेकिन दोनों ही टीमों का कोई भी खिलाड़ी शतक नहीं ठोक सका है। राजकोट में 28 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाना है। ऐसे में आइए उन दो क्रिकेटरों पर डालते हैं, जिन्होंने राजकोट में इस फार्मेट में शानदार शतक ठोका है।
यह भी पढ़ें
Champions Trophy 2025: ऐसा हुआ तो हर्षित राणा की टीम इंडिया में हो सकती है एंट्री
सूर्यकुमार यादव-
T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव राजकोट में शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। सूर्यकुमार यादव ने साल 2023 में यह कारनामा श्रीलंका के खिलाफ किया था उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का ही कमाल था कि भारतीय टीम ने श्रीलंका पर शानदार जीत दर्ज की थी। सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक की बदौलत भारत ने यहां श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट पर 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जवाब में श्रीलंका 16.4 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट हो गई थी। भारत ने यह मुकाबला 91 रन से जीता था। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 51 गेंद में 112 रन की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 7 चौक और 9 छक्के लगाए थे। वैसे अगर इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पिछले दो मुकाबलों पर नजर डालें तो सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन बल्ले से अच्छा नहीं रहा है। कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में वह जहां खाता भी नहीं खोल सके थे, वहीं चेन्नई में वह महज 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान से राजकोट में एक बार फिर बड़ी पारी खेलने का दबाव होगा।
यह भी पढ़ें