इंग्लैंड चौथे दिन 1 विकेट पर 67 रन से शुरुआत अच्छी की, लेकिन लंच से ठीक पहले उनकी बल्लेबाजी बुरी तरह से लड़खड़ा गई। पहले अर्धशतक लगाकर खेल रहे जैक क्रॉली को कुलदीप यादव ने पगबाधा आउट कर इंग्लैंड को 195 के स्कोर पर पांचवां बड़ा झटका दिया। वहीं, अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो को भी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और इंग्लैंंड की पूरी टीम 292 पर ऑलआउट हो गई।
भारत की पहली पारी
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया तो अन्य कोई बल्लेबाज 40 के आंकड़े को भी नहीं छू सका। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन, रेहान अहमद और टॉम हार्टली ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
इंग्लैंड की दूसरी पारी
भारत की पहली पारी के जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 253 पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली तो बेन स्टोक्स ने 47 रन बनाए। इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 30 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। वहीं, भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट तो कुलदीप यादव ने तीन विकेट हासिल किए और भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रन की बढ़त दिलाई।
भारत ने रखा 399 रन का टारगेट
भारत ने 143 रन की बढ़त के बाद अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा। भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल के बल्ले से शतक आया तो वहीं अक्षर पटेल ने 45 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए टॉम हॉर्टली ने 4 तो रेहान अहमद ने 3 विकेट हासिल किए।