कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को चैंपियन खिलाड़ी बताया है। उन्होंने कहा कि जब आप इस तरह मैच जीतते हैं तो आपको ऑलओवर प्रदर्शन को भी देखना होता है। हम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि इन परिस्थितियों में टेस्ट मैच जीतना आसान काम नहीं है। हमें अपने गेंदबाजों से उम्मीद थी और उन्होंने भी आगे बढ़ते हुए वैसा ही प्रदर्शन किया।
यशस्वी से की विनम्र रहने की उम्मीद
कप्तान ने यशस्वी जायसवाल को लेकर कहा कि जासवाल अच्छा खिलाड़ी है और वह अपने खेल को बखूबी समझता है। उसे अभी काफी लंबा सफर तय करना है, टीम को देने के लिए उसके पास बहुत कुछ है। उम्मीद करते हैं कि वह विनम्र बने रहेंगे। विशाखापट्टनम का विकेट वास्तव में बल्लेबाजों का मददगार था।
यह भी पढ़ें
भारत बनाम इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, बने ये 5 बड़े कीर्तिमान
‘शुरुआत मिली, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं कर सके’
रोहित शर्मा ने इस दौरान टीम की सबसे बड़ी कमजोरी को भी उजागर किया। उन्होंने कहा कि इस मैच में बहुत से बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन वह बड़ा स्कोर करने में सफल नहीं हो सके। हालांकि मैं ये समझता हूं कि वे अभी युवा हैं और खेल में नए हैं। हमें उन्हें कॉन्फिडेंस देना होगा। युवा टीम का इस तरह की टीम से मुकाबला करने पर बहुत गर्व हो रहा है। खेल के इस फॉर्मेट में बहुत लोग काफी युवा हैं। उन्हें फिट होने में कुछ समय लगेगा।
यह भी पढ़ें