यही नहीं साउथ अफ्रीका (India vs South Africa T20 Series 2024) के खिलाफ पिछले साल 4 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम में चुने गए 5 खिलाड़ियों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। रमनदीप सिंह, विजयकुमार व्यासक, जितेश शर्मा, आवेश खान और यश दयाल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल किया गया था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए चुनी गई टीम में उनका नाम नहीं हैं। विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पहले ही 20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 2022 के बाद से केएल राहुल (KL Rahul) को भी BCCI टी20 टीम से बाहर रख रही है।
टीम इंडिया को अब इस साल के आखिर में एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेलना है। उससे पहले टीम मैनेजमेंट एक ठोस टीम तैयार करना चाह रही है। जिसमें वह अलग अलग खिलाड़ियों को आजमा रही है। कई खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं लेकिन अगर कोई बड़ा इवेंट होता है तो वे जरूर टीम में शामिल किए जाएंगे, जैसे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की शुरुआत 22 फरवरी से होनी है। पहला मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।