क्रिकेट

IND vs ENG 1st T20: मोहम्मद शमी 26 महीने बाद भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को तैयार

Mohammed Shami Set to T20i Comeback: भारत और इंग्‍लैंड के बीच शुरू होने जा रही टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सबकी नजरें आज मोहम्मद शमी पर टिकी होंगी। शमी 26 महीने बाद टी20 में वापसी कर रहे हैं। उन्‍होंने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 भी इंग्‍लैंड के खिलाफ ही खेला था।

नई दिल्लीJan 22, 2025 / 10:20 am

lokesh verma

Mohammed Shami

Mohammed Shami Set to T20i Comeback for India: भारत और इंग्‍लैंड के बीच आज 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में सबकी नजर मोहम्‍मद शमी पर टिकी होंगी, जो 26 महीने के लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। शमी ने भारत के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में खेला था। अब ये शीर्ष तेज गेंदबाज कोलकाता के ईडन गार्डन में मेन इन ब्लू के लिए टी20 में वापसी को तैयार है। खास बात ये है कि शमी ने आखिरी बार टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था।

टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 का सेमीफाइनल था आखिरी टी20i

मोहम्‍मद शमी का क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में आखिरी मैच एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 में खेला था। यह एक ऐसा खेल है, जिसे सभी भारतीय भूलना चाहेंगे। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 4 ओवर शेष रहते इंग्‍लैंड ने भारत के खिलाफ 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी। हालांकि इंग्‍लैंड को इस सीरीज में भारत से उसकी सरजमीं पर कड़ी चुनौती मिलने वाली है।

2023 वनडे विश्व कप फाइनल था आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मैच

बता दें कि मोहम्‍मद शमी 14 महीने बाद देश के लिए अंतरराष्ट्रीय वापसी करने के लिए भी तैयार हैं। भारत के लिए उन्‍होंने आखिरी मैच 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। तब से शमी टखने और घुटने की चोट से पीड़ित हैं और खेल से बाहर हैं। हालांकि उन्होंने कुछ महीने पहले घरेलू क्रिकेट में वापसी की है, लेकिन आज शमी की अंतरराष्ट्रीय स्‍तर पर वापसी होगी।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की जर्सी पर नहीं होगा पाकिस्तान का नाम

ICC चैंपियंस ट्रॉफी पर सभी की निगाहें

शमी भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम में वापसी कर रहे हैं, लेकिन सबकी नजर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर है जो भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना तो गया है, लेकिन उनकी मौजूदगी पर संदेह है। ऐसे उम्‍मीद है कि शमी पहले की तरह फॉर्म में आएंगे और फैंस की टेंशन खत्‍म करेंगे। इस बात की पूरी संभावना है कि शमी सीरीज के सभी 5 मैच खेलेंगे।

मोहम्‍मद शमी का टी20 इंटरनेशनल करियर

मोहम्‍मद शमी के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्‍होंने अभी तक सिर्फ 23 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्‍होंने 29.62 के औसत और 8.94 की इकॉनमी से 24 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 3/15 रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 1st T20: मोहम्मद शमी 26 महीने बाद भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को तैयार

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.