IND vs ENG 1st T20 Probable Playing XI: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में किसे मिलेगा मौका और किसका कटेगा पत्ता, देखें भारत की संभावित प्लेइंग 11
IND vs ENG 1st T20 Probable Playing XI: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहले मुकाबला 22 जनवरी से ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन में किस-किसको मौका मिल सकता है। आइये एक नजर डालते हैं भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर-
IND vs ENG 1st T20 Probable Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की बहुप्रतीक्षित टी20 इंटरनेशन का आगाज बुधवार 22 जनवरी से होने जा रहा है। पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। दोनों ही टीम कोलकाता पहुंच चुकी हैं और जमकर अभ्यास कर रही हैं। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में जहां टीम इंडिया घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए जीत से शुरुआत करना चाहेगी। वहीं, जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम भी कड़ी चुनौती देगी। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि टीम मैनेजमेंट भारत की प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन से खिलाडि़यों को मौका देता है? आइये भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं।
संजू-शर्मा कर सकते हैं पारी का आगाज
भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव सलामी बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को उतार सकते हैं, जिन्होंने कई बार भारत को तेज शुरुआत दी है। ये दोनों ही बल्लेबाज बेहतरीन स्ट्रोक प्ले के लिए जाने जाते हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा का उतरना तय है। तिलक तेज और स्पिन दोनों को खेलने की अद्भुत क्षमता रखते हैं। इसके बाद चौथे नंबर पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं, जो मैदान के चारों ओर शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं।
नंबर आठ तक मजबूत बल्लेबाजी
पांचवें नंबर पर उप-कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी हरफनमौला क्षमताओं के साथ बल्लेबाजी को मजबूती देने के लिए उतर सकते हैं, जो बीच के ओवरों में गेंदबाजों पर शक्तिशाली प्रहार कर सकते हैं। इसके बाद छठे नंबर पर दबाव में शांत रहने और फिनिशिंग की क्षमता वाले रिंकू सिंह का उतरना तय है तो सातवें नंबर ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी को गहराई प्रदान कर सकते हैं। फिर आठवें नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उतारा जा सकता है। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज बल्लेबाजी की क्षमता के चलते टीम को संतुलन प्रदान करते हैं।
वहीं, गेंदबाजी विभाग की बात करें तो शमी अगर फिट होते हैं तो वह अर्शदीप के साथ पेस अटैक की अगुवाई करेंगे। इनके अलावा युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा की तेज गति और उछाल पेस अटैक में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। सीरीज में उनका डेब्यू भारत की गेंदबाजी लाइनअप में नई ऊर्जा भर सकता है। इनके अलावा मध्यक्रम में हार्दिक पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी और अक्षर पटेल गेंदबाजी विभाग को मजबूती प्रदान करेंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
संबंधित विषय:
Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 1st T20 Probable Playing XI: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में किसे मिलेगा मौका और किसका कटेगा पत्ता, देखें भारत की संभावित प्लेइंग 11