क्रिकेट

IND vs BAN 1st Test: रोहित, गांगुली और द्रविड़ जो नहीं कर सके वो विराट कोहली ने कर दिखाया

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में निराश किया। उन्होंने पहली पारी में छह और दूसरी पारी में 17 रन बनाए।

नई दिल्लीSep 20, 2024 / 09:23 pm

satyabrat tripathi

IND vs BAN 1st Test: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, विराट कोहली ने शुक्रवार को पहले टेस्ट मैच के दौरान घरेलू मैदान पर 12,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में 17 रन बनाए और अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया। उनसे पहले यह कारनामा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कर चुके हैं। सचिन के नाम घरेलू सरजमीं पर 14,192 रन हैं।
वहीं, विराट कोहली 12,000 रन के आंकड़े को पार करने वाले पांचवें बल्लेबाज भी बन गए हैं। विराट कोहली ने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट में 4161 रन, वनडे में 6268 रन और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 1577 रन बनाए हैं।

घरेलू सरजमीं पर 12 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी

1) सचिन तेंदुलकर – 14,192 रन

2) रिकी पोंटिंग – 13,117 रन

3) जैक्स कैलिस – 12,305 रन

4) कुमार संगकारा – 12,043 रन
5) विराट कोहली – 12,006 रन

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN 1st Test: रोहित, गांगुली और द्रविड़ जो नहीं कर सके वो विराट कोहली ने कर दिखाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.