वहीं, विराट कोहली 12,000 रन के आंकड़े को पार करने वाले पांचवें बल्लेबाज भी बन गए हैं। विराट कोहली ने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट में 4161 रन, वनडे में 6268 रन और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 1577 रन बनाए हैं।
घरेलू सरजमीं पर 12 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी
1) सचिन तेंदुलकर – 14,192 रन 2) रिकी पोंटिंग – 13,117 रन 3) जैक्स कैलिस – 12,305 रन 4) कुमार संगकारा – 12,043 रन 5) विराट कोहली – 12,006 रन