बांग्लादेश के पूर्व बल्लेबाज अशरफुल ने भारत के खिलाफ 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 11 पारियों में 42.88 की औसत के साथ 386 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 70 का रहा था जो काफी तेज है। इसके अलावा नाबाद 158 का उच्चतम स्कोर उनकी क्षमता को दर्शाता है। हालांकि अशरफुल अपने ओवरऑल टेस्ट करियर में कभी अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं कर पाए थे। नंबर तीन पर शाकिब अल हसन जैसे दिग्गज ऑलराउंडर का नाम आता है जिन्होंने बांग्लादेशी बल्लेबाजी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हालांकि भारत के खिलाफ उनकी औसत केवल 26.85 की ही रह जाती है। शाकिब ने भारत के खिलाफ 8 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में 376 रन बनाए हैं।
लिटन दास और तमीम का भी गरजता है बल्ला
महमूदुल्लाह और तमीम इकबाल जैसे खिलाड़ियों ने भी अपनी बल्लेबाजी से टीम को मजबूती प्रदान की है। महमूदुल्लाह ने भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में बांग्लादेश के लिए 43.37 की शानदार औसत के साथ बैटिंग की है। तमीम इकबाल इस लिस्ट में 5वें नंबर पर शामिल हैं। बाएं हाथ के इस स्टाइलिश ओपनर ने भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 42.28 की औसत के साथ, 151 रनों के सर्वोच्च स्कोर के साथ 296 रन बनाए हैं। तमीम का उच्चतम स्कोर 151 रन रहा है। लिटन दास जैसे युवा खिलाड़ी ने भी भारत के खिलाफ अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से प्रभावित किया, जिसका संकेत उनका 74.64 का स्ट्राइक रेट है। दास ने भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 37.85 की औसत के साथ 265 रन बनाए हैं।