scriptIND vs BAN T20 Series 2024: एक सीरीज के बाद ही चयनकर्ताओं ने इन 8 खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, गिल और जायसवाल का भी कटा पत्ता | ind vs ban t20 sqaud team india squad for india vs bangladesh t20 series 2024 shubman gill ruturaj gaikwad Tushar Deshpande out | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN T20 Series 2024: एक सीरीज के बाद ही चयनकर्ताओं ने इन 8 खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, गिल और जायसवाल का भी कटा पत्ता

India vs Bangladesh T20 Squad: चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है और इसमें से 8 खिलाड़ियों को बाहर को रास्ता दिखाया गया है।

नई दिल्लीSep 29, 2024 / 07:56 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs BAN T20 Squad
IND vs BAN T20 Squad 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले तीन टी20 मैचों सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ सूर्यकुमार यादव बतौर रेगुलर कप्तान पहली बार जिम्मेदारी संभालेंगे तो शुभमन गिल को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। गिल को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम का कप्तान बनाया गया था। इसके अलावा तुषार देशपांडे, यशस्वी जायसवाल, आवेश खान और मुकेश कुमार को भी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। भारत ने आखिरी सीरीज जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी और अब बांग्लादेश के खिलाफ जो टीम चुनी गई है, उसमें से 8 खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाले तुषार देशपांडे, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ध्रूव जुरेल, ऋतुराज गायकवाड, आवेश खान, खलील अहमद और मुकेश कुमार वे खिलाड़ी हैं, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 क्रिकेट सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। इसमें से शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ही वो खिलाड़ी हैं, जो टेस्ट खेल रहे हैं। ऐसे में इस सेलेक्शन से साफ है कि बीसीसीआई आराम देने के लिहाज से नहीं बल्कि खिलाड़ियों को आजमाने के लिहाज से ये टीम चुनी है।

IND vs BAN के लिए भारत की टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव।

IND vs ZIM के लिए भारत की टी20 टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN T20 Series 2024: एक सीरीज के बाद ही चयनकर्ताओं ने इन 8 खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, गिल और जायसवाल का भी कटा पत्ता

ट्रेंडिंग वीडियो