आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई है, उसमें संजू सैमसन को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है और सिर्फ अभिषेक शर्मा ओपनर के तौर पर शामिल किए गए हैं। अब या तो चयनकर्ताओं से दूसरे ओपनर का नाम मिस हो गया है या वह संजू सैमसन को दूसरे ओपनर के तौर पर देख रहे हैं। अगर ऐसा है तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के पास खुद को टीम में स्थापित करने का शानदार मौका होगा। जिम्बाब्वे के खिलाफ सैमसन मध्य क्रम में खेलते हुए नजर आए थे तो यशस्वी और गिल ने ओपनिंग की थी। हालांकि इस बार दोनों बल्लेबाजों को टीम में शामिल नहीं किया गया है ऐसे में अब संजू सैमसन से ओपनिंग कराने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचता है, बशर्ते कोई बड़ा बदलाव न हो।
IND vs BAN के लिए भारत की टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव।