क्रिकेट

IND vs BAN : ईशान के दोहरे शतक पर दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान, बोले- खत्म हो सकता है इस दिग्गज का करियर

Ishan Kishan Double Century : युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मुकाबले में तूफानी दोहरा शतक ठोककर हाहाकार मचा दिया है। ईशान किशन ने सबसे तेज दोहरे शतक के मामले में क्रिस गेल, रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग जैसे तमाम दिग्गजों को भी पछाड़ दिया है। इसी बीच विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया है। कार्तिक ने कहा है कि ईशान किशन के प्रदर्शन से एक दिग्गज ओपनर के करियर को संकट में डाल दिला है।

Dec 11, 2022 / 10:02 am

lokesh verma

Ishan Kishan Double Century : भारत के युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में तूफानी दोहरा शतक ठोककर हाहाकार मचा दिया है। ईशान किशन ने सबसे तेज दोहरे शतक के मामले में क्रिस गेल, रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग जैसे तमाम दिग्गजों को भी पछाड़ दिया है। उन्होंने महज 131 गेंदों पर 210 रनों की तूफानी पारी खेली है, जिसके बाद से हर किसी जुबान पर अब ईशान किशन के ही किस्से हैं। सोशल मीडिया पर ईशान की धमाकेदार पारी के चर्चे हो रहे हैं। टॉप ऑर्डर पर उतरकर ईशान ने दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों को मुरीद बना लिया है। इसी बीच विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया है। कार्तिक ने कहा है कि ईशान किशन के प्रदर्शन से एक दिग्गज ओपनर के करियर को संकट में डाल दिला है।
भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि पहले 5 ओवर के बाद ईशान किशन ने जिस तरह से पारी को आगे बढ़ाया, वह देखना शानदार था। उन्होंने दमदार शॉट खेलकर लगातार बांग्लादेश के गेंदबाजों को निशाने पर लिया। 200 के करीब की शानदार स्ट्राइक रेट से दोहरा शतक बनाना विशेष प्रयास है। उन्होंने कहा कि ईशान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर आखिर के 100 रन बनाए हैं। यही वजह है कि उनके लिए मुंबई इंडियंस ने इतनी अधिक कीमत चुकाई है।

‘धवन के चयन पर संकट’

दिनेश कार्तिक ने इसके साथ ही टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों को चेताते हुए कहा कि वह कोई है, जो डिलीवर करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब ओपनिंग की बात आती है तो कई मायनों में ये बिल्ली को कबूतरों के बीच खड़ा कर देता है। इंग्लिश में इसका इस्तेमाल तब होता है, जब ऐसा कुछ कहना या फिर करना हो, जिससे विवाद होने के आसार हों। दरअसल, कार्तिक के कहने का मतलब ईशान की पारी से कई सलामी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी होना है। कार्तिक ने यहां तक कहा कि ईशान की दस्तक ने शिखर धवन के वनडे में चयन को संकट में डाल दिया है, क्योंकि वह पिछले मैचों में कुछ खास नहीं कर सके हैं।

यह भी पढ़े – ईशान किशन ने दोहरे शतक के साथ रचा इतिहास, सहवाग समेत इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

‘300 रन तक जा सकता था’

वहीं, दोहरा शतक जड़ने के बाद ईशान किशन ने कहा कि वह 300 रन तक जा सकते थे। ईशान किशन पारी के 35वें ओवर में आउट होकर पवेलियन लौटे थे। ईशान ने कहा कि मैं जब आउट हुआ, तब 15 ओवर शेष थे। मुझे 300 रन भी मिल सकते थे। बता दें कि ईशान किशन अब रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बाद एकदिवसीय मुकाबले में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए।

यह भी पढ़े – ईशान किशन होटल के कमरे में करते थे ये काम, पूर्व कोच मजूमदार ने खोला राज

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN : ईशान के दोहरे शतक पर दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान, बोले- खत्म हो सकता है इस दिग्गज का करियर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.