क्रिकेट

IND vs BAN 1st Test: भारतीय गेंदबाजों का कमाल, बांग्लादेश के नाम “अनचाहा” रिकॉर्ड

भारत में बांग्लादेश का सबसे न्यूनतम टेस्ट स्कोर 106 रन है, जिसे उसने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 22 नवंबर 2019 को बनाया था।

नई दिल्लीSep 20, 2024 / 06:07 pm

satyabrat tripathi

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश बीच चेन्नई में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहली पारी में 376 रन बनाने के बाद जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारत ने दूसरे दिन बांग्लादेश को 149 रन पर समेट दिया। यह भारतीय सरजमीं पर बांग्लादेश का दूसरा सबसे न्यूनतम टेस्ट स्कोर है। भारत में बांग्लादेश का सबसे न्यूनतम टेस्ट स्कोर 106 रन है, जिसे उसने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 22 नवंबर 2019 को बनाया था।

भारत में बांग्लादेश का न्यूनतम टेस्ट स्कोर

106 रन (नवंबर 22, 2019- ईडन गार्डन्स, कोलकाता)
149 रन (20 सितंबर, 2024- चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई)
150 रन (नवंबर 14, 2019 – होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर)
195 (नवंबर 22, 2019 – ईडन गार्डन्स, कोलकाता)

बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज नहीं जड़ सका अर्धशतक

भारतीय गेंदबाजों की दमदार गेंदबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज पहली पारी में अर्धशतक जड़ने में कामयाब नहीं हो सका। बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक शाकिब अल हसन ने बनाया। उन्होंने 64 गेंदों का सामना किया और 5 चौके संग 32 रन बनाए। मेहदी हसन मिराज ने नाबाद 27 रन, लिटन दास ने 22 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ेंः IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश के उड़ाए होश, अब कपिल देव और जहीर के क्लब में शामिल हुए बुमराह

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN 1st Test: भारतीय गेंदबाजों का कमाल, बांग्लादेश के नाम “अनचाहा” रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.