Hyderabad Weather Report यहां पढ़ें
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांघी स्टेडियम में 12 अक्टूबर को शाम 7 बजे से खेला जाएगा। हैदराबाद में आज 31 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है लेकिन शनिवार को यह बढ़तर 41 प्रतिशत हो जाती है। सुबह कहीं कहीं बौछार पड़ सकती है लेकिन जैसे जैसे दिन निकलेगा मौसम बेहतर होता जाएगा और बारिश की संभावनाए कम होती जाएगी। हालांकि रात को फिर से बारिश की संभावना नजर आ रही है। ऐसे में अगर कुछ बुंदे आती भी हैं तो मैच पर इसका असर कम देखने को मिलेगी और फैंस पूरे मैच का बिना किसी खलल के लुत्फ उठा सकेंगे। आपको बता दें कि पहला टी20 मैच ग्वालियर में खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने आसानी से मुकाबला अपने नाम किया था। दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया और यहां भी भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल की और सीरीज पर भी कब्जा जमाया। बांग्लादेश के खिलाफ यह भारत की 8वीं टी20 सीरीज है और 17वां मुकाबला था। भारतीय टीम अब तक 16 मैचों में जीत हासिल कर चुकी है तो सिर्फ 1 बार बांग्लादेश के जीत मिली है।