क्रिकेट

IND vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्ट अगर बारिश से धुला तो WTC पॉइंट्स टेबल में भारत को होगा बड़ा नुकसान, समझें पूरा गणित

IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कानपुर में कल 27 सितंबर से खेला जाएगा। मैच के शुरुआती तीन दिन कानपुर में भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में मैच ड्रॉ होने के अधिक चांस है। अगर ये टेस्‍ट बारिश से धुला तो भारत वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल बड़ा नुकसान होगा।

नई दिल्लीSep 26, 2024 / 12:01 pm

lokesh verma

IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला कल 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। उत्तर प्रदेश में क्रिकेट की वापसी के साथ ही इस मैच पर ठीक उसी तरह बारिश का खतरा मंडरा रहा है, जैसे ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का एकमात्र टेस्ट धुल गया था। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, कानपुर होने वाले मैच के पांच में से पहले तीन दिन लगातार भारी बारिश की संभावना है। अगर मैच बारिश धुला तो भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान होगा। आइये आपको भी इसका पूरा गणित समझाते हैं।

कानपुर टेस्‍ट के पहले तीन दिन भारी बारिश की संभावना

कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाने वाला भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खेला जाएगा। Accuweather की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच के पहले तीन दिन भारी बारिश के आसार हैं। 27 सितंबर को कानपुर में 93 प्रतिशत बारिश की संभावना है। वहीं, 28 सितंबर को 80 प्रतिशत तक बारिश के आसार हैं, जबकि 29 सितंबर को 59 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है। अगर टेस्ट मैच के पहले तीन दिन बारिश से धुले तो दो दिन में मैच का रिजल्‍ट आना मुश्किल होगा। ऐसे में WTC पॉइंट्स टेबल पर क्या प्रभाव पड़ेगा आपको बताते हैं? 

बारिश से मैच धुला तो घट जाएंगे अंक

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम सबसे ज्‍यादा 71.67 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं, बांग्लादेश की टीम 39.29 प्रतिशत अंकों के साथ छठे स्‍थान पर है। अगर कानपुर टेस्‍ट ड्रॉ हुआ तो दोनों टीमों को 4-4 अंक मिलेंगे और टेस्‍ट सीरीज 1-0 से जीतने पर भारत के पास 68.18 प्रतिशत अंक ही रह जाएंगे। ऐसे में भारत को नुकसान होगा।
यह भी पढ़ें

कानपुर टेस्‍ट के लिए भारत की प्‍लेइंग XI तय! कप्तान रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को करेंगे बाहर

भारत के लिए 9 में से 5 टेस्‍ट जीतने जरूरी

डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल से पहले भारत को अभी 9 टेस्ट और खेलने हैं, जिसमें से कम से कम 5 जीतने जरूरी हैं। बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड को खिलाफ 3 और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 5 टेस्ट खेलने हैं। बांग्लादेश के खिलाफ फेवरेट भारत का अगर दूसरा टेस्ट बारिश से धुला तो भारत का आगे का सफर काफी कठिन होगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्ट अगर बारिश से धुला तो WTC पॉइंट्स टेबल में भारत को होगा बड़ा नुकसान, समझें पूरा गणित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.