ग्रीनपार्क क्रिकेट स्टेडियम के वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर ने शुक्रवार को यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में यह ऐलान किया। उन्होने कहा “ हमने तय किया है कि क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वाले नौनिहालों को हम पूरे पांच दिन मुफ्त में मैच दिखायेंगे। इसके लिये तीन हजार सीटें रिजर्व रखी जा रहीं हैं। इतना ही नहीं, हम उनके खानपान का भी प्रबंध करेंगे। इसके पीछे हमारा मकसद खेल के प्रति स्कूली छात्र छात्राओं में उत्साह का संचार करना है। उन्होने बताया कि ग्रीनपार्क में पिछले एक महीने में जीर्णोद्धार का काम पूरी तेजी से किया गया, परिणामस्वरुप स्टेडियम में दर्शक दीर्घा की क्षमता अब 26 हजार सात हो गयी है। एक महीने पहले तक यहां सिर्फ 18 हजार दर्शकों के बैठने का स्थान था। सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा करते हुये ग्रीनपार्क प्रशासन यह उपलब्धि हासिल कर सका है।