कानपुर टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने मचाया धमाल
बांग्लादेश क्रिकेट टीम चौथे दिन अपनी पहली पारी में महज 233 रनों पर सिमट गई। जिसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में विस्फोटक बल्लेबाजी की। पहली ही गेंद से भारतीय बल्लेबाजों ने अपने इरादे साफ कर दिए थे। भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर घोषित की। इसके साथ ही भारत को पहली पारी के आधार पर 52 रन की बढ़त मिली। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 51 गेंदों पर 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 71 रन और केएल राहुल ने 43 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रन की धमाकेदार पारियां खेलीं।93 के स्कोर पर आधी बांग्लादेश टीम पवेलियन पहुंची
बांग्लादेश ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 26 रन बनाए। इसके बाद पांचवें दिन बांग्लादेश को तीसरा झटका अश्विन ने मोमिनुल हक (2) के रूप में दिया। इसके बाद कप्तान नजमुल हुसैन शांतों ने शादमान इस्लाम के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन रवींद्र जडेजा ने 91 के स्कोर पर शांतो को बोल्ड कर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया। फिर अगले ही ओवर में आकाशदीप ने शादमान को यशस्वी के हाथों कैच कराकर 93 के स्कोर पर बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया। शादमान ने 101 गेंदों पर 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। यह भी पढ़ें