आज कानपुर के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, आज एक अक्टूबर को कानपुर के आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। कानपुर में आज मंगलवार को बारिश की 12 प्रतिशत संभावना है। हालांकि धूप भी निकलती रहेगी। ऐसे में आज क्रिकेट फैंस पूरे दिन के मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी तो वहीं बांग्लादेश टीम भी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहेगी।अब तक मैच का हाल
बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में महज 233 रनों पर सिमट गई। जिसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में विस्फोटक बल्लेबाजी की। पहली ही गेंद से भारतीय बल्लेबाजों ने अपने इरादे साफ कर दिए थे। कप्तान रोहित ने 3 छक्के और एक चौके के साथ 23 रनों की पारी खेली। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 51 गेंदों पर 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 71 रनों की धमाकेदार पारी खेली। यह भी पढ़ें