क्रिकेट

IND vs BAN: बारिश से ड्रॉ होगा कानपुर टेस्ट या टीम इंडिया मचाएगी धमाल, जानें 5वें दिन के मौसम पर ताजा हाल

IND vs BAN 2nd Test Day 5 Weather: भारत बनाम बांग्लादेश कानपुर टेस्ट अब बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। आज मैच के 5वें दिन टीम इंडिया धमाल मचाएगी या फिर बारिश मैच का मजा किरकिरा करेगी। मैच से पहले जान लें आज 1 अक्‍टूबर को कानपुर के मौसम का हाल कैसा रहेगा?

नई दिल्लीOct 01, 2024 / 08:09 am

lokesh verma

IND vs BAN 2nd Test Day 5 Weather: भारत बनाम बांग्लादेश कानपुर टेस्‍ट करीब आठ सत्र बारिश से धुलने के बाद भी टीम इंडिया ने मुकाबले में जान डाल दी है। भारत ने मैच के चौथे दिन जिस तरह से विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी की, उसके बाद जीत की उम्‍मीद जगी है। कानपुर टेस्‍ट पांचवें और आखिरी दिन बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। अब सवाल ये है कि क्‍या आखिरी दिन भारत की बारिश बाधा बनेगी या फिर टीम इंडिया बांग्‍लादेश की दूसरी पारी को सस्‍ते में समेटकर भारतीय फैंस को जीत का तोहफा देगी। मैच से पहले जान लें आज 1 अक्‍टूबर को कानपुर के मौसम का हाल कैसा रहेगा?

आज कानपुर के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, आज एक अक्‍टूबर को कानपुर के आसमान में हल्‍के बादल छाए रह सकते हैं। कानपुर में आज मंगलवार को बारिश की 12 प्रतिशत संभावना है। हालांकि धूप भी निकलती रहेगी। ऐसे में आज क्रिकेट फैंस पूरे दिन के मैच का लुत्‍फ उठा सकते हैं। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी तो वहीं बांग्लादेश टीम भी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहेगी।

अब तक मैच का हाल

बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में महज 233 रनों पर सिमट गई। जिसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में विस्‍फोटक बल्लेबाजी की। पहली ही गेंद से भारतीय बल्‍लेबाजों ने अपने इरादे साफ कर दिए थे। कप्तान रोहित ने 3 छक्के और एक चौके के साथ 23 रनों की पारी खेली। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 51 गेंदों पर 12 चौके और 2 छक्‍कों की मदद से 71 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
यह भी पढ़ें

भारत ने कानपुर टेस्ट में रचा इतिहास, सबसे तेज 50, 100, 150… रनों जैसे रिकॉर्डों को किया चकनाचूर

भारत के पास 26 रन की बढ़त

केएल राहुल ने 43 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए थे। वहीं, शुभमन गिल ने 39 रन तो विराट कोहली ने 47 रन की पारी खेली। भारतीय टीम ने 52 रन की बढ़त के साथ चौथे दिन अपनी पारी घोषित की। इसके बाद भारत ने चौथे दिन स्‍टंप तक बांग्लादेश की टीम के 2 विकेट गिरा दिए। अब बांग्‍लादेश का स्‍कोर दो विकेट पर 26 रन है और वह भारत से अभी भी 26 रन पीछे है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN: बारिश से ड्रॉ होगा कानपुर टेस्ट या टीम इंडिया मचाएगी धमाल, जानें 5वें दिन के मौसम पर ताजा हाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.