बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में शतक जड़ने वाले विराट कोहली का बल्ला टेस्ट में भी जमकर बोला है। कोहली जब बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलने उतरे हैं तो उनके पास कोच राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि बांग्लादेश में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट में विराट कोहली ने इस मैच से पहले यहां 4 मैचों की 5 पारियों में 78 की ऐवरेज से 392 रन बनाए हैं। वह राहुल द्रविड़ के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
राहुल द्रविड़ के बांग्लादेश में 560 रन
बता दें कि कोच राहुल द्रविड़ बांग्लादेश में 10 पारियों में 70 की औसत और 3 शतकों के साथ 560 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं, अगर विराट कोहली इस सीरीज में 169 रन और बना लेंगे तो वह राहुल द्रविड़ को पछाड़ देंगे। बता दें कि इस सूची में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं। उन्होंने बांग्लादेश में 136 की औसत से 860 रन बनाए हैं।
भारत बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड
राहुल द्रविड़ के बांग्लादेश में 560 रन
बता दें कि कोच राहुल द्रविड़ बांग्लादेश में 10 पारियों में 70 की औसत और 3 शतकों के साथ 560 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं, अगर विराट कोहली इस सीरीज में 169 रन और बना लेंगे तो वह राहुल द्रविड़ को पछाड़ देंगे। बता दें कि इस सूची में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं। उन्होंने बांग्लादेश में 136 की औसत से 860 रन बनाए हैं।
भारत बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और बांग्लादेश के बीच इस मैच से पहले कुल 11 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। इन 11 मुकाबलों में से भारतीय टीम ने 9 में जीत हासिल की है। जबकि 2 मैच ड्रा रहे हैं। भारत के खिलाफ बांग्लादेशी टीम अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है।