scriptAshwin fastest Test Century: चेन्नई में शतक लगाते ही अश्विन ने बना दिए ये रिकॉर्ड, जड़ा सबसे तेज अपना टेस्ट शतक | ind vs ban 1st test r ashwin scored his fatest test century india vs bangladesh chennai test ravindra jadeja | Patrika News
क्रिकेट

Ashwin fastest Test Century: चेन्नई में शतक लगाते ही अश्विन ने बना दिए ये रिकॉर्ड, जड़ा सबसे तेज अपना टेस्ट शतक

India vs Bangladesh 1st Test: 144 रन पर भारत के 6 विकेट गिर चुके थे, उसके बाद रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की और 150 से अधिक रनों की साझेदारी कर डाली।

नई दिल्लीSep 19, 2024 / 05:17 pm

Vivek Kumar Singh

R Ashwin Fatest Test Hundred
IND vs BAN, Ashwin Test Hundred: भारतीय टीम के दिग्गज टेस्ट ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई में बांग्लादेश के छक्के छुड़ा दिए। उन्होंने अपने करियर छठा टेस्ट शतक लगाया। उन्होंने यहां अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक लगाया। इस मैदान पर वह लगातार दूसरा शतक लगाने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले एलन बोर्डर, सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट मैचों में लगातार दो शतक लगाए थे। अश्विन ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर यहां भारतीय पारी को संभाला और टीम को 144 से 339 तक पहुंचा दिया। दोनों के लिए अब तक 195 रनों की साझेदारी हो चुकी है। अश्विन ने 107 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अब तक 10 चौके और 2 छक्के लगाए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 339 रन बना लिए हैं और दोनों बल्लेबाज (अश्विन और जडेजा) नाबाद लौटे हैं।

ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज

दोनों क्रीज पर तब बल्लेबाजी करने आए जब भारत 144 रन पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था। दोनों ने आते ही तेज तर्रार शॉट खेलना शुरू किया। अश्विन ने पहली गेंद से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। अश्विन चेन्नई के चेपॉक में लगागार दो शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर ने यह कारनामा किया था। हालांकि एक ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज भी यहां ऐसी कहानी लिख चुका है। ऐलन बॉर्डर ने यहां 4 पारियों में 2 शतक और एक अर्धशतकीय पारी खेली थी।

भारत की रही खराब शुरुआत

टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल 0 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली भी 6 रन बनाकर चलते बने। ऋषभ पंत ने थोड़ी देर बल्लेबाजी की लेकिन वह भी हसन महमूद का शिकार हो गए। 96 पर पर भारतीय टीम 4 विकेट गंवा चुकी थी। चारों विकेट बांग्लादेश के महमूद ने लिए। इसके बाद केएल राहुल और जायसवाल आउट हुए तो भारत के दो टेस्ट ऑलराउंडर्स ने मोर्चा संभाला और फिर बांग्लादेशी गेंदबाजों को जमकर कूटा और नाबाद पवेलियन लौटे।

Hindi News/ Sports / Cricket News / Ashwin fastest Test Century: चेन्नई में शतक लगाते ही अश्विन ने बना दिए ये रिकॉर्ड, जड़ा सबसे तेज अपना टेस्ट शतक

ट्रेंडिंग वीडियो