मानसून में चेपॉक स्टेडियम की पिच की स्थिति को देखते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर जब बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम एकादश का चयन करेंगे तो उनकी नजर तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स के बीच संतुलन साधने की होगी। इसकी वजह यह है कि चेपॉक स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी से बनी हुई है। यहा बाउंस अच्छा मिलता है। तेज गेंदबाजों को उछाल मिलने की संभावना ज्यादा है। यहां रिवर्स स्विंग भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा पिच के जल्द टूटने की संभावना है। ऐसे में इसका फायदा स्पिन गेंदबाजों को मिलना तय है।
चेपॉक स्टेडियम की पिच स्पिनरों की मददगारः
चेपॉक स्टेडियम की लाल मिट्टी वाली पिच आमतौर पर स्पिनरों की मददगार मानी जाती है। यही वजह है भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम में चार स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को जगह दी है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का खेलना तय माना जा रहा है। हालाकि पांचवें गेंदबाज को लेकर भारतीय टीम में मंथन का दौर जारी है। कुलदीप, अक्षर, आकाश दीप और यश दयाल में से एक को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है।
बांग्लादेश पर भारत का पलड़ा भारी
बांग्लादेश तीसरी बार भारत दौरे पर है। भारत ने मेहमान टीम से अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें 10 में जीत और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत ने घरेलू मैदान पर पिछले तीन मुकाबलों मे जीत दर्ज की थी। भारत ने हैदराबाद, कोलकाता और इंदौर में इन मैचों की मेजबानी की थी। इस बार भारतीय दौरे पर बांग्लादेश की टीम पहली बार चेपॉक स्टेडियम में मेजबान टीम के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी। जहां तक भारत की बात है, भारतीय टीम ने चेपॉक स्टेडियम में अब तक कुल 34 मैच खेले हैं। इनमें 15 में जीत और 7 में हार नसीब हुई है, जबकि 11 मैच ड्रॉ और एक मैच टाई रहा है।