सुबह 9 बजे से पहले बारिश के ज्यादा चांस
दरअसल, खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल 10 ओवर पहले ही खत्म करना पड़ गया था। वहीं, अब चौथे दिन चेन्नई में बारिश के आसार हैं। Accuweather.Com की रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई में आज 22 सितंबर को बारिश की 40 प्रतिशत संभावना है। सुबह 9 बजे से पहले बारिश के ज्यादा चांस हैं। ऐसे में मैच शुरू होने में देरी हो सकती है। वहीं, अगर दिन में मौसम बदलता है तो मैच रोकना पड़ सकता है।आज चौथे दिन बारिश की संभावना
9 बजे (51 प्रतिशत) 10 बजे (38 प्रतिशत) 11 बजे (32 प्रतिशत) 12 बजे (28 प्रतिशत) 1 बजे (20 प्रतिशत) 2 बजे (20 प्रतिशत) 3 बजे (20 प्रतिशत) 4 बजे (20 प्रतिशत)