क्रिकेट

IND vs BAN 1st Test Day 2 Highlights: बांग्लादेश को 149 पर ढेर करने के बाद टीम इंडिया ने क्यों नहीं दिया फॉलोअन?

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में टीम इंडिया के 376 रन के जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 149 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद टीम इंडिया 227 रन की बढ़त मिल गई लेकिन रोहित शर्मा ने मेहमान टीम को फॉलोअन के लिए नहीं बुलाया।

नई दिल्लीSep 20, 2024 / 07:26 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में टीम इंडिया के 376 रन के जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 149 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद टीम इंडिया 227 रन की बढ़त मिल गई लेकिन रोहित शर्मा ने 200 से ज्यादा रन की बढ़त हासिल करने के बाद भी मेहमान टीम को फॉलोअन के लिए नहीं बुलाया। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में अगर कोई टीम को 200 या 200 से अधिक रन की बढ़त मिल जाती है तो वह विपक्षी टीम को दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुला सकते हैं। टीम इंडिया को 227 रन की बढ़त मिल गई लेकिन उन्होंने बांग्लादेश को नहीं बुलाया और खुद अपनी दूसरी पारी खेलने आ गए। इसके पीछे की कई वजह हो सकती हैं लेकिन दो वजह सबसे अहम मानी जा रही है।
टीम इंडिया काफी दिनों बाद क्रिकेट खेल रही है, ऐसे में रोहित शर्मा और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर कम से कम दिन में मैच खत्म होने नहीं देना चाहते होंगे। इससे खिलाड़ियों को लय हासिल करने में तो मदद मिलेगी ही, साथ ही पहली पारी में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों को दोबारा मौका देना का भी अच्छा फैसला था। दूसरी वजह यह भी हो सकती है कि अगर बांग्लादेश पहली पारी में 149 पर ढेर हो गई तो दूसरी पारी में उनकी हालत और खराब हो सकती थी और हो सकता था कि दूसरे दिन ही मैच खत्म हो जाए। ऐसे में आईसीसी कहीं चेन्नई की पिच को औसतन कम न करार दे, जिसकी वजह से रोहित ने दोबारा खेलने का फैसला किया होगा।

भारत की स्थिति चेन्नई में मजबूत

आपको बता दें कि बांग्लादेश को पहली पारी में 149 रन पर ढेर करने के बाद रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल फिर से ओपनिंग करने उतरे और इस बार रोहित शर्मा फिर से जल्दी पवेलियन लौट गए। जायसवाल दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर सके और 10 रन बनाकर नाहिद राणा का शिकार हुए। विराट कोहली भी 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कोई और झटका नहीं लगने दिया। भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 81 रन बना लिए थे और कुल बढ़ट 308 रन की हो गई है।
ये भी पढ़ें: रोहित, गांगुली और द्रविड़ जो नहीं कर सके वो विराट कोहली ने कर दिखाया

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN 1st Test Day 2 Highlights: बांग्लादेश को 149 पर ढेर करने के बाद टीम इंडिया ने क्यों नहीं दिया फॉलोअन?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.