ये 3 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू!
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में सबकी नजरें टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर होंगी। इस मैच में भारत के लिए मयंक यादव, हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं। आईपीएल 2024 में 156.7 की रफ्तार से भारत के सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज मयंक यादव लंबे समय बाद एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर कहर बरपाने को तैयार हैं। इंजरी के चलते उन्हें बीच आईपीएल से हटना पड़ा था, लेकिन अब रिहैब के बाद वह पूरी तरह फिट हैं।आईपीएल के स्टार टीम इंडिया में मचाएंगे धूम
केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भी आईपीएल 2024 में काफी प्रभावित किया तो वहीं एसआरएच के ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी भी आईपीएल 2024 में ही चमके थे। शिवम दुबे के बाहर होने के कारण नीतीश रेड्डी की प्लेइंग-11 में दावेदारी मजबूत हुई है। आज सीनियर्स की गैरमौजूदगी में सबकी नजर इन युवा खिलाडि़यों पर रहने वाली है। यह भी पढ़ें