scriptहॉटस्टार या Sony नहीं… आज यहां बिलकुल फ्री देखें IND vs BAN 1st T20i लाइव | ind vs ban 1st t20i live streaming when and where to watch | Patrika News
क्रिकेट

हॉटस्टार या Sony नहीं… आज यहां बिलकुल फ्री देखें IND vs BAN 1st T20i लाइव

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच आज रविवार 6 अक्टूबर को ग्वालियर में पहला T20i खेला जाएगा। ऐसे में मैच से पहले जान लीजिये कि आप IND vs BAN 1st T20i की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां एकदम फ्री देख सकते हैं?

नई दिल्लीOct 06, 2024 / 08:50 am

lokesh verma

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज रविवार को ग्‍वालियर के नए श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह इस स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा। खास यह है कि ग्वालियर में 14 साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। इस मैच में तेज गेंदबाज मयंक यादव और हर्षित राणा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि आप इस मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग कब और कहां एकदम फ्री देख सकते हैं?

इन खिलाडि़यों पर रहेंगी नजरें

मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलते हुए अपनी तेज गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरी थीं। उस दौरान उन्होंने 155 किमी की रफ्तार से ज्यादातर गेंद फेंकी और विपक्षी बल्लेबाजों में खौफ पैदा किया। चयनकर्ताओं ने इस सीरीज से विकेटकीपर ऋषभ पंत को विश्राम दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दिया गया है। संजू सैमसन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किए हुए कई साल हो गए हैं, लेकिन वह अभी तक टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके हैं।

IND vs BAN 1st T20i लाइव टेलीकास्‍ट कब और कहां देखें?

IND vs BAN 1st T20i मैच का टीवी पर लाइव टेलीकास्‍ट आप भारत में आज रविवार शाम 7.00 बजे से स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के विभिन्‍न चैनल्‍स पर देख सकते हैं।

IND vs BAN 1st T20i लाइव स्‍ट्रीमिंग कब और कहां देखें?

IND vs BAN 1st T20i मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप मोबाइल, लैपटॉप या फिर डेस्‍कटॉप पर आज रविवार 6 अक्‍टूबर को भारतीय समयानुसार, शाम 7.00 बजे से जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें

भारत के सबसे तेज गेंद फेंकने वाले इस खतरनाक गेंदबाज के साथ आज डेब्यू करेंगे 3 खिलाड़ी!

भारत की संभावित प्लेइंग-11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी/वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11

तंजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन सांतो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम/तस्किन अहमद।

Hindi News / Sports / Cricket News / हॉटस्टार या Sony नहीं… आज यहां बिलकुल फ्री देखें IND vs BAN 1st T20i लाइव

ट्रेंडिंग वीडियो