इस मैच में सबकी नजर मयंक यादव पर थी, जिन्होंने आईपीएल 2024 में अपनी रफ्तार से कहर बरपाया था। उन्होंने शुरुआत में शानदार अंदाज में की और पहले ओवर में कोई रन नहीं दिया। अगले ओवर में उन्होंने महमदुल्ला को आउट कर दिया और अपने डेब्यू मैच को खास बनाया। हालांकि इसके बाद उन्हें इस मैच में कोई सफलता नहीं मिली और 4 ओवर के स्पैल को 21 रन देकर 1 विकेट के साथ समाप्त किया। क्रिकेट फैंस की नजर मयंक यादव पर थी लेकिन लाइमलाइट एक बार फिर अर्शदीप सिंह ने लूटी और 3.5 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने दो बल्लेबाजों को बोल्ड मारा और एक को कैच आउट कराया।