क्रिकेट

IND vs BAN 1st T20: इस गेंदबाज को करना होगा और इंतजार, मयंक यादव के साथ इस तूफानी बल्लेबाज को मिला डेब्यू कैप

Mayank Yadav Debut T20: टीम इंडिया में आज सबसे तूफानी गेंदबाज की एंट्री हो गई है। आईपीएल 2024 में कहर बरपाने वाले मंयक यादव आज बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं।

नई दिल्लीOct 06, 2024 / 06:47 pm

Vivek Kumar Singh

Mayank Yadav Debut: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालिर में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस फैसले के साथ दो और बड़ी खबर सामने आई। आईपीएल 2024 में अपनी रफ्तार से दुनियाभर के दिग्गजों क्रिकेटर्स का ध्यान आकर्षित करने वाले लखनऊ सुपरजायंट्स की नई पहचान अब भारतीय क्रिकेटर्स के तौर पर होगी। मयंक आईपीएल गेंदबाज के तौर में काफी नाम कमा चुके हैं लेकिन ग्वालियर टी20 के बाद उन्हें भारतीय क्रिकेटर के रूप में जाना जाएगा। उनके साथ सनराइजर्स हैदराबाद के नितीश रेड्डी को भी पार्थिव पटेल ने डेब्यू कैप दिया। भारत और बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में सूर्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

हार्षित राणा को करना होगा इंतजार

मैच से पहले उम्मीद थी कि ग्वालियर में तेज गेंदबाज मयंक यादव के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के सनसनी हर्षित राणा को भी डेब्यू करने का मौका मिलेगा लेकिन टीम मैनेटमेंट ने उनकी जगह सनराइजर्स हैदराबाद के नितीश रेड्डी को डेब्यू कैप सौंपी। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सिर्फ नाम नहीं कमाया था बल्कि चयनकर्ताओं को टीम में शामिल करने के लिए मजबूर किया।

IND vs BAN 1st T20 के लिए बांग्लादेश

लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), परवेज हुसैन एमोन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम।

IND vs BAN 1st T20 के लिए टीम इंडिया

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ सूर्या की होगी चौथी सीरीज, उनकी कप्तानी में कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन?

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN 1st T20: इस गेंदबाज को करना होगा और इंतजार, मयंक यादव के साथ इस तूफानी बल्लेबाज को मिला डेब्यू कैप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.