जानकारी के अनुसार, उमेश यादव के 74 वर्षीय पिता तिलक यादव का निधन 22 फरवरी को हुआ है। पिता के देहांत की खबर मिलते ही उमेश यादव घर के लिए रवाना हो चुके हैं। बता दें कि टीम इंडिया की टेस्ट टीम में शामिल उमेश यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। अब पिता के निधन के बाद अगले दो टेस्ट में भी उनके खेलने की संभावना नहीं है।
कोयले की खदान में काम कर बेटे को बनाया क्रिकेटर
उमेश यादव के पिता तिलक यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के एक जिले में हुआ था। तिलक यादव ने बेटे उमेश को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत की थी। उमेश को क्रिकेटर बनाने के लिए उन्होंने कोयले की खदान में भी काम किया। उन्होंने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। पहले वह यूपी के देवरिया में नौकरी करते थे। ट्रांसफर होने के बाद वे नागपुर आ गए थे।
यह भी पढ़े – सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को झटका, कप्तान हरमनप्रीत समेत दो खिलाड़ी हुईं बीमार
पिता का सपना नहीं कर सके पूरा
उमेश यादव का जन्म नागपुर में 25 अक्टूबर 1987 को हुआ था। पिता तिलक यादव का सपना था कि बेटा सरकारी नौकरी करे। इसलिए उमेश ने 12वीं की पढ़ाई के बाद सरकारी नौकरी के लिए प्रयास किए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद उमेश पिता के काम में हाथ बटाने के साथ क्रिकेट खेलते रहे। आज उन्हें पूरा भारत जानता है। उनकी इस कामयाबी के पीछे पिता का बहुत बड़ा हाथ था।
यह भी पढ़े – सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान का ऐलान, फिर विदेशी खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान