scriptआस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी अकेले भारत पर पड़ेगा भारी, दिग्गज कोच ने की भविष्यवाणी | ind vs aus test series former australian coach darren lehmann points out ashton agar as x factor in border gavasker trophy | Patrika News
क्रिकेट

आस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी अकेले भारत पर पड़ेगा भारी, दिग्गज कोच ने की भविष्यवाणी

IND vs AUS Test Series : ऑस्ट्रेलिया टीम भी भारत दौरे पर पूरी तैयारी के साथ आ रही है। टीम इंडिया काे टक्कर देने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वॉड में चार स्पिनरों को शामिल किया गया है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लीमन बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने कहा है कि आस्ट्रेलिया टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है, जो अकेले टीम इंडिया पर भारी पड़ सकता है।

Jan 23, 2023 / 03:36 pm

lokesh verma

ind-vs-aus-test-series-former-australian-coach-darren-lehmann-points-out-ashton-agar-as-x-factor-in-border-gavasker-trophy.jpg

आस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी अकेले भारत पर पड़ेगा भारी, दिग्गज कोच ने की भविष्यवाणी।

Border-Gavaskar Trophy : न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आएगी। जहां भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी। 9 फरवरी से नागपुर में शुरू हो रही इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों की लिए टीम इंडिया की घोषणा इस महीन की शुरुआत में ही कर दी गई थी। भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से ये सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम भी भारत दौरे पर पूरी तैयारी के साथ आ रही है। टीम इंडिया काे टक्कर देने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वॉड में चार स्पिनरों को शामिल किया गया है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लीमन बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।

लीमन ने कहा है कि बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियन स्पिनर एश्टन एगर भारत के खिलाफ ट्रंप कार्ड साबित होंगे। उन्होंने एगर को दूसरे स्पिनर के रूप में टीम में जगह देने की बात कही है। एगर ने अभी तक महज 5 टेस्ट खेले हैं।

हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में हुए अंतिम टेस्ट में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। लेकिन, लीमन का दावा है कि भारत की पिचों पर उंगलियों से स्पिन करने वाला गेंदबाज सफल हो सकता है।

बोले- मैं भारत की परिस्थितियों से वाकिफ

लीमन ने ऑस्ट्रेलियाई रेडियो एसईएनक्यू से बातचीत के दौरान कहा कि वह भारत की परिस्थितियों से वाकिफ हैं। इसलिए उंगलियों के स्पिनर को शामिल करने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि उंगलियों का स्पिन गेंदबाज हवा सहारे कभी स्पिन करता और कभी नहीं।

वहीं, लेग स्पिनर कभी-कभी बहुत ज्यादा स्पिन करवा देता है। जबकि उंगलियों के स्पिन गेंदबाज कि कुछ गेंद बल्लेबाज को गच्चा देकर आउट कर सकती हैं। भारत की परिस्थितियां उनके लिए अनुकूल रहेंगी।

यह भी पढ़े – न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, जानें क्यों?

ओकीफे ने दिलाई थी आखिरी जीत

लीमन ने कहा कि वह टीम में एगर जैसे खिलाड़ी की इसलिए वकालत कर रहे हैं, क्योंकि वह थोड़ी बल्लेबाजी भी करते हैं। वह दूसरे स्पिनर की भूमिका अच्छी तरह निभा सकते हैं। उन्होंने बताया कि चार साल पहले भी हमने ऐसा ही किया था।

उस दौरान स्टीव ओकीफे ने भारतीय बल्लेबाजों को उनकी ही धरती पर आउट करके ऑस्ट्रेलिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ओकीफे ने 12 विकेट लिए थे। वह हमारी भारत में आखिरी जीत थी।

यह भी पढ़े – टीम इंडिया के इस दिग्गज को चहल ने बना दिया ‘महिला’, आप ही बताएं कौन है ये खिलाड़ी

Hindi News / Sports / Cricket News / आस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी अकेले भारत पर पड़ेगा भारी, दिग्गज कोच ने की भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो