पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, “यह एक कड़ी सीरीज होने जा रही है। मुझे लगता है कि यहां पिछली दो श्रृंखलाओं में जो हुआ है, उसके आधार पर ऑस्ट्रेलिया के पास ऑस्ट्रेलिया में भारत के खिलाफ खुद को साबित करने का अच्छा मौका है। यह सीरीज इस मायने में भी ख़ास है कि इसमें पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पिछले कुछ मौकों पर केवल चार टेस्ट मैच ही खेले गए थे। मुझे लगता है कि हर कोई पांच टेस्ट मैचों को लेकर उत्साहित है और मुझे नहीं लगता कि इस श्रृंखला के दौरान ज्यादा मैच ड्रॉ होंगे।”
पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया का बताया पलड़ा भारी
पोटिंग ने आगे बताया, “मैं ऑस्ट्रेलिया को जीत का दावेदार मानता हूं। मैं कभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दांव नहीं लगाऊंगा। कोई ना कोई मैच ड्रॉ हो सकता है और किसी ना किसी मैच में मौसम खराब भी हो सकता है। इसलिए मैं 3-1 से ऑस्ट्रेलिया की जीत की भविष्यवाणी करता हूं।”