क्रिकेट

अहमदाबाद टेस्ट में शुभमन गिल का मुरीद हुआ ये दिग्गज, दिल खोलकर की तारीफ

IND vs AUS 4th Test : रन मशीन विराट कोहली ने टेस्ट में पिछले तीन साल के सूखे को खत्म करते हुए 28वां शतक जड़ दिया है। वहीं इससे पहले तीसरे दिन शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट का अपना दूसरा शतक पूरा किया था। भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी मुरीद हो गए हैं। उन्होंने शुभमन की दिल खोलकर तारीफ की है।

Mar 12, 2023 / 02:45 pm

lokesh verma

अहमदाबाद टेस्ट में शुभमन गिल का मुरीद हुआ ये दिग्गज, दिल खोलकर की तारीफ।

IND vs AUS 4th Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने चाय काल तक पांच विकेट के नुकसान पर 475 रन बना लिए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के पास महज 5 रन की मामूली बढ़त है। रन मशीन विराट कोहली ने टेस्ट में पिछले तीन साल के सूखे को खत्म करते हुए 28वां शतक जड़ दिया है। वहीं इससे पहले तीसरे दिन शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट का अपना दूसरा शतक पूरा किया था। भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी मुरीद हो गए हैं। उन्होंने शुभमन की दिल खोलकर तारीफ की है।

भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कमेंटटेर सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल की अहमदाबाद टेस्ट में 128 रन की पारी की दिल खोलकर तारीफ की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा कि यह उनका दूसरा शतक है। उनके शतकों का काउंट इसी तरह बढ़ता रहे। वह 8 हजार, 10 हजार और 15 हजार रन बनाएं। गावस्कर ने कहा कि गिल की पारी बेहद शानदार रही। मैं गिल की बल्लेबाजी से खुश हूं।

तीनों प्रारूपों में लगाए शतक

बता दें कि शुभमन गिल ने अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की थी। गिल ने 235 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्के की सहायता से 128 रनों की बड़ी पारी खेली थी। इस शतक के साथ गिल चौथे ऐसे प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने 1 साल में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक जड़े हैं। ये शतक उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक था।

यह भी पढ़े – विराट कोहली के बल्ले से आई 75वीं सेंचुरी, टेस्ट में तीन साल का सूखा खत्म

विराट कोहली का 28वां टेस्ट शतक

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में आखिरकार विराट कोहली के बल्ले से शानदार 28वां शतक आया है। इससे पहले कोहली ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में शतक लगाया था। इस तरह कोहली के बल्ले से 39 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक आया है। बता दें कि उनका यह शतक 42 पारी के बाद लगा है। वहीं पिछले पांच पारियों से वह स्पिन गेंदबाज का शिकार बन रहे थे।

यह भी पढ़े – कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट में रचा इतिहास, गैरी सोबर्स समेत इन तीन दिग्गजों को पछाड़ा

Hindi News / Sports / Cricket News / अहमदाबाद टेस्ट में शुभमन गिल का मुरीद हुआ ये दिग्गज, दिल खोलकर की तारीफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.