हालाकि पर्थ टेस्ट के पहले दिन भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह 4 विकेट झटके और इसके साथ उन्होंने अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ ली। दरअसल, जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे दूसरे गेंदबाज बने जिन्होंने ऑल्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट किया।
यह भी पढ़े: IND vs AUS: खराब फॉर्म के बीच इस मामले में विराट कोहली के नाम अनचाहा रिकॉर्ड इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन ने 2014 में पोर्ट एलिजाबेथ में ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी को पहली गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखाया था, जिसके दस साल बाद जसप्रीत बुमराह ने यह कारनामा किया है। इस तरह टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ 11वीं बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं। जसप्रीत बुमराह ने 17 ओवर में 3 मैडन फेंकते हुए 17 रन देकर 4 विकेट झटके। क्रिकेट में पहली गेंद पर बिना रन बनाए आउट होने वाले बल्लेबाज को गोल्डन डक का शिकार कहा जाता है।
स्टीव स्मिथ को किया एलबीडब्ल्यू आउट
ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान तीसरे विकेट के तौर पर स्टीव स्मिथ का विकेट गिरा। जसप्रीत बुमराह ने 6.4 ओवर में उस्मान ख्वाजा को पवेलियन की राह दिखाई। इसके अगली गेंद पर उन्होंने स्टीव स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट कर लगातार दो गेंदों पर दो झटके दिए। बुमराह की यह गेंद ऑफ स्टंप के बाहर से अंदर की तरफ आई और स्टीव स्मिथ के पैड पर लगी। दाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट होने का अंदाजा था, इसलिए वह बगैर रिव्यू लिए पवेलियन की ओर बढ़ गए। यह भी पढ़े: IND vs AUS: भारत के खिलाफ मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड का कमाल, इस मामले में बनीं पहली ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी स्टीव स्मिथ ने अब तक 109 टेस्ट मैच की 195 इनिंग में 56.97 की औसत से कुल 9,685 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक और 41 अर्द्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 239 रन है। वहीं 190 टेस्ट मैच की 62 इनिंग में कुल 19 विकेट भी चटकाए हैं।