भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली क्रिकेट से जुड़े किसी न किसी मामले को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अब उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आगामी दोनों मैचों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उनका कहना है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने वाली है यानी 4-0 से सीरीज अपने नाम करने वाली है।
गांगुली बोले- हम उनसे बेहतर
सौरव गांगुली ने कहा है कि मैं भारत को 4-0 से सीरीज जीतते देख रहा हूं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भारत को हराना बेहद मुश्किल होगा। घरेलू परिस्थितियों में हम उनसे बेहतर टीम हैं। बता दें कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर और दिल्ली टेस्ट महज तीन दिन में ही हराते हुए बड़ी जीत दर्ज की है। अब भारत के पास सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त है।
यह भी पढ़े – जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, चकनाचूर किए दिग्गज मुरलीधरन और शेन वॉर्न के रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया को झोंकनी होगी पूरी ताकत
भारत ने जहां नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पारी और 132 रनों से हराया था। वहीं, दिल्ली टेस्ट में 6 विकेट से धूल चटाई थी। भारत ने लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन कर लिया है। बहरहाल, अगर ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से सीरीज हारने से बचना है तो अगले दो मैचों में पूरी ताकत झोंकनी होगी।
यह भी पढ़े – पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम पर लगाए गंभीर आरोप और गिनाईं खामियां