क्रिकेट

IND vs AUS: विदेशी जमीन पर सुपरफ्लॉप हैं शुभमन गिल, 17 की शर्मनाक औसत से बना रहे रन, क्या मेलबर्न में होंगे बाहर?

गिल ने 2021 ब्रिसबेन टेस्ट के बाद से एशिया के बाहर 16 पारियों में 17.80 के शर्मनाक औसत से सिर्फ 267 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 36 रहा है।

नई दिल्लीDec 21, 2024 / 12:31 pm

Siddharth Rai

Shubman Gill, India vs Australia Test: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही पांच मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में भारतीय टीम अबतक संघर्ष करते हुए नज़र आई है। एक तरफ जहां बल्लेबाजी में सिर्फ केएल राहुल लय में दिख रहे हैं। वहीं गेंदबाजी में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने अकेले मोर्चा संभाल रखा है। इस सीरीज में भारत के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय उनकी बल्लेबाजी है।

शुभमन गिल का फॉर्म चिंताजनक

पूर्व कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज यशसवी जायसवाल ने इस सीरीज में एक – एक शतक लगाए हैं। लेकिन शुभमन गिल, कप्तान रोहित शर्मा और विकेट कीपर ऋषभ पंत पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। शुभमन गिल का फॉर्म चिंताजनक हैं और विदेशी जमीन पर उनका रिकॉर्ड बेहद खराब है। 2022 के बाद से एशिया के बाहर गिल के आंकड़े ज्यादा अच्छे नहीं है।

17.80 के शर्मनाक औसत से बना रहे रन

गिल ने 2021 ब्रिसबेन टेस्ट के बाद से एशिया के बाहर 16 पारियों में 17.80 के शर्मनाक औसत से सिर्फ 267 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 36 रहा है। 2021 में गिल ने 146 गेंदों में 91 रन की दमदार पारी खेली थी लेकिन उसके बाद से उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं। वह दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA) देशों में एक भी शतक नहीं बना सके हैं।

SENA देशों में बुरा हाल

गिल ने SENA देशों में अब तक खेले गए 10 मैचों में 26.7 की औसत से 481 रन बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। गिल का बेस्ट स्कोर 91 रन है। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 319, इंग्लैंड में 88 और दक्षिण अफ्रीका में 74 रन बनाए है।

इस सीरीज में अबतक नहीं किया कुछ खास

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही इस सीरीज में गिल के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने दो मैचों की तीन पारियों में 20 की मामूली औसत से 60 रन बनाए हैं। पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में गिल हिस्सा नहीं ले पाए थे। इसके बाद एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट की दोनों पारियों गिल ने 31 और 28 रन बनाए थे। वहीं गाबा में पहली पारी में 1 रन बनाकर आउट हुए थे।

#BGT2025 में अब तक

‘मां रो रही थी, मैं रोने से बचने की कोशिश कर रहा था’, टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद इस खिलाड़ी ने बताया घर का हाल

IND vs AUS: सचिन और कोहली से भी खतरनाक है MCG में अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन, 73.8 के औसत से ठोके हैं इतने रन

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में टूट सकता है करीब 100 साल पुराना यह रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने खत्म किया इस ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी का करियर? बोला- अब मैं टूट चुका हूं

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट जीतते ही भारत बार्डर गावस्कर ट्रॉफी पर फिर जमा लेगा कब्जा, 10 साल से ऑस्ट्रेलिया ने नहीं जीती BGT

क्यों फूट-फूट कर रोए विराट ? वरुण ने बताई बंद कमरे की बात ! Varun Dhawan Podcast

IND vs AUS: विदेशी जमीन पर सुपरफ्लॉप हैं शुभमन गिल, 17 की शर्मनाक औसत से बना रहे रन, क्या मेलबर्न में होंगे बाहर?

हां मुझे याद है… अश्विन की पत्नी प्रीति ने अपने ऑल टाइम फेवरेट क्रिकेटर के लिए लिखा ये लंबा-चौड़ा ‘लव लेटर’

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले भारत को झटका, प्रैक्टिस के दौरान इस स्टार बल्लेबाज को लगी चोट

विराट कोहली भारत छोड़ने वाले हैं ! बचपन के कोच ने किया सबसे बड़ा खुलासा ! | Virat Kohli Leaving India !

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: विदेशी जमीन पर सुपरफ्लॉप हैं शुभमन गिल, 17 की शर्मनाक औसत से बना रहे रन, क्या मेलबर्न में होंगे बाहर?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.