bell-icon-header
क्रिकेट

IND vs AUS: भारत ने लिखा नया कीर्तिमान, खड़ा कर दिया T20 World Cup 2024 का सबसे बड़ा स्कोर

IND vs AUS, T20 World Cup 2024, Super 8: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर 8 में टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।

नई दिल्लीJun 24, 2024 / 10:07 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs AUS T20 World Cup 2024: सेंट लूसिया में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 51वां मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत के बाद इस वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा स्को खड़ा किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने ही इंग्लैंड के खिलाफ 201 रन का स्कोर बनाया था। यह टी20 क्रिकेट इतिहास में भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संयुक्त सबसे बड़ा स्कोर भी है। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के तूफानी पारी और फिर हार्दिक पंड्या के शानदार फिनिश की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 205 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए 206 रन बनाने होंगे।

Rohit Sharma ने दी धमाकेदार शुरुआत

टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे। आउट ऑफ फॉर्म विराट कोहली उनके साथ उतरे लेकिन टीम की शुरुआत फिर से खराब रही और विराट कोहली एक बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि दूसरी ओर रोहित शर्मा ने आक्रामक रुख अपनाया और इस टूर्नामेंट की सबसे तेज फिफ्टी जड़ दी। उन्होंने मिचेल स्टार्क के एक ही ओवर में 29 रन ठोक दिए। उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे तेज अर्धशतक भी जड़ दिया। रोहित ने सिर्फ 19 गेंदों में यह कारनामा किया।

पंड्या की बदौलत भारत ने पार किया 200 का आंकड़ा

हिटमैन का बल्ला आग उगलता रहा और उन्होंने 41 गेंदों में 8 छक्के और 7 चौकों की मदद से 92 रन कूट दिए। मिचेल स्टार्क ने उन्होंने बोल्ड कर रोहित शर्मा को पवेलियन भेज दिया। इससे पहले ऋषभ पंत सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हुए तो सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने टीम को 150 के पार पहुंचाया। सूर्या ने 16 गेंदों में 31 रन की पारी खेली और मिचेल स्टार्क का शिकार हुए। इसके बाद शिवम दुबे भी 28 रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक पंड्या अंत तक नाबाद रहे और 17 गेंदों में 27 रन बनाकर भारत को 205 के स्कोर तक पहुंचाया।

सबसे ज्यादा पिटे मार्कस स्टॉयनिस

मिलेच स्टार्क ने 4 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट हासिल किए तो मार्कस स्टॉयनिस की सबसे ज्यादा पिटाई हुई और उन्होंने अपने कोटे में 56 रन खर्च कर दिए। जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन खर्च किए और एक सफलता हासिल की। पैट कमिंस और एडम जंपा को भी कोई सफलता नहीं मिली और दोनों ने 40+ रन खर्च किए।
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के पास होगा पूरा गणित, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ने और सेमीफाइनल में पहुंचने का क्या होगा समीकरण?

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: भारत ने लिखा नया कीर्तिमान, खड़ा कर दिया T20 World Cup 2024 का सबसे बड़ा स्कोर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.