Rohit Sharma ने दी धमाकेदार शुरुआत
टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे। आउट ऑफ फॉर्म विराट कोहली उनके साथ उतरे लेकिन टीम की शुरुआत फिर से खराब रही और विराट कोहली एक बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि दूसरी ओर रोहित शर्मा ने आक्रामक रुख अपनाया और इस टूर्नामेंट की सबसे तेज फिफ्टी जड़ दी। उन्होंने मिचेल स्टार्क के एक ही ओवर में 29 रन ठोक दिए। उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे तेज अर्धशतक भी जड़ दिया। रोहित ने सिर्फ 19 गेंदों में यह कारनामा किया।
पंड्या की बदौलत भारत ने पार किया 200 का आंकड़ा
हिटमैन का बल्ला आग उगलता रहा और उन्होंने 41 गेंदों में 8 छक्के और 7 चौकों की मदद से 92 रन कूट दिए। मिचेल स्टार्क ने उन्होंने बोल्ड कर रोहित शर्मा को पवेलियन भेज दिया। इससे पहले ऋषभ पंत सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हुए तो सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने टीम को 150 के पार पहुंचाया। सूर्या ने 16 गेंदों में 31 रन की पारी खेली और मिचेल स्टार्क का शिकार हुए। इसके बाद शिवम दुबे भी 28 रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक पंड्या अंत तक नाबाद रहे और 17 गेंदों में 27 रन बनाकर भारत को 205 के स्कोर तक पहुंचाया।
सबसे ज्यादा पिटे मार्कस स्टॉयनिस
मिलेच स्टार्क ने 4 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट हासिल किए तो मार्कस स्टॉयनिस की सबसे ज्यादा पिटाई हुई और उन्होंने अपने कोटे में 56 रन खर्च कर दिए। जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन खर्च किए और एक सफलता हासिल की। पैट कमिंस और एडम जंपा को भी कोई सफलता नहीं मिली और दोनों ने 40+ रन खर्च किए।