आईसीसी वुमेंस चैंपियनशिप के तहत होगी सीरीज
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच वनडे सीरीज का आगाज 5 दिसंबर से ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड पर होगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर 8 दिसंबर को खेला जाएगा तो तीसरा और आखिरी मैच 11 दिसंबर को पर्थ के वाका ग्राउंड पर खेला जाएगा। ये सीरीज आईसीसी वुमेंस चैंपियनशिप के तहत आयोजित होगी।पिछले तीन मैचों में बनाए सिर्फ 56 रन
बता दें शेफाली वर्मा अब तक कुल 29 वनडे मैचों की 29 पारियों में 644 रन बना चुकी हैं। वह इस दौरान चार अर्धशतक जड़ चुकी हैं लेकिन अभी तक उनके बल्ले से शतक नहीं आया है। हालांकि पिछले तीन वनडे इंटरनेशनल वह क्रमशः 12, 11 और 33 रन की पारी खेल सकी हैं। शायद इसी वजह से उन्हें ड्रॉप किया गया है। यह भी पढ़ें