हेड बोले- मैंने कुछ कहा और उन्होंने कुछ सुना
बता दें कि एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से आसान जीत दर्ज की है। ट्रैविस हेड ने 141 गेंदों पर 141 रनों की विस्फोटक पारी खेलते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कराया। शनिवार को तीसरे सत्र में मोहम्मद सिराज ने जब ट्रैविस हेड को आउट किया तो अप्रिय घटना घटी थी। गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को आउट किया और बाद में कुछ अप्रिय शब्दों के साथ जवाब दिया। इस मामले में हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कहा था, लेकिन उन्होंने कुछ और सुना।झूठ बोल रहे हैं हेड – मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज ने तुरंत ही ऑन एयर हेड के बयान का जवाब दिया। मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड के बयान को झूठा करार दिया। सिराज ने कहा कि मैंने सेलिब्रेशन किया, लेकिन कुछ नहीं बोला। हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में झूठ कहा है। उन्होंने मुझे वेल बोल्ड कहा था। ऐसा तो कहीं से नहीं दिख रहा कि उन्होंने ऐसा बोला था। क्रिकेट जैंटलमेंस गेम है, लेकिन उनका तरीका गलत था। वो मुझे अच्छा नहीं लगा। यह भी पढ़ें