scriptIND vs AUS: क्या मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड पर लगेगा बैन? तीखी नोकझोंक के बाद एक्शन के मूड में ICC | ind vs aus icc in action mood after heated speech mohammad siraj and travis head | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: क्या मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड पर लगेगा बैन? तीखी नोकझोंक के बाद एक्शन के मूड में ICC

IND vs AUS: एडिलेड टेस्‍ट में मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड के बीच हुई तीखी नोकझोंक के बाद अब इन दोनों के खिलाफ आरोप तय करने के बाद ICC कार्रवाई कर सकता है। हालांकि ब्रिसबेन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से बाहर होने का कोई खतरा नहीं है।

नई दिल्लीDec 09, 2024 / 09:23 am

lokesh verma

mohammed siraj vs travis head
IND vs AUS: एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन मौखिक विवाद के बाद मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड के खिलाफ ICC आरोप तय कर कार्रवाई करने की तैयारी में है। ज्ञात हो कि पिंक बॉल टेस्‍ट के दूसरे दिन तीसरे सेशन में ट्रैविस हेड को आउट करने के बाद मोहम्‍मद सिराज ने कुछ अप्रिय शब्‍दों का जवाब दिया। इसके बाद मामला प्रेस कॉन्‍फ्रेंस तक जा पहुंचा। अब इस मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद आईसीसी एक्‍शन ले सकता है। हालांकि दोनों पर ब्रिसबेन टेस्‍ट से बाहर होने का खतरा नहीं है। ऐसे मामलों छोटी-मोटी कार्रवाई होती है। 

हेड बोले- मैंने कुछ कहा और उन्‍होंने कुछ सुना

बता दें कि एडिलेड पिंक बॉल टेस्‍ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से आसान जीत दर्ज की है। ट्रैविस हेड ने 141 गेंदों पर 141 रनों की विस्‍फोटक पारी खेलते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कराया। शनिवार को तीसरे सत्र में मोहम्मद सिराज ने जब ट्रैविस हेड को आउट किया तो अप्रिय घटना घटी थी। गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को आउट किया और बाद में कुछ अप्रिय शब्दों के साथ जवाब दिया। इस मामले में हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैंने वास्‍तव में अच्‍छी गेंदबाजी कहा था, लेकिन उन्‍होंने कुछ और सुना।

झूठ बोल रहे हैं हेड – मोहम्‍मद सिराज

मोहम्‍मद सिराज ने तुरंत ही ऑन एयर हेड के बयान का जवाब दिया। मोहम्‍मद सिराज ने ट्रेविस हेड के बयान को झूठा करार दिया। सिराज ने कहा कि मैंने सेलिब्रेशन किया, लेकिन कुछ नहीं बोला। हेड ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में झूठ कहा है। उन्‍होंने मुझे वेल बोल्‍ड कहा था। ऐसा तो कहीं से नहीं दिख रहा कि उन्‍होंने ऐसा बोला था। क्रिकेट जैंटलमेंस गेम है, लेकिन उनका तरीका गलत था। वो मुझे अच्‍छा नहीं लगा।
यह भी पढ़ें

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड ने रचा इतिहास, भारत को पछाड़कर बना नंबर-1

दोनों पक्षों को ICC के साथ सुनवाई के दौर से से गुजरना होगा

अब, डेली टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पक्षों को ICC के साथ सुनवाई के दौर से से गुजरना होगा। हालांकि दोनों पर इसके लिए कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: क्या मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड पर लगेगा बैन? तीखी नोकझोंक के बाद एक्शन के मूड में ICC

ट्रेंडिंग वीडियो