क्रिकेट

एक पारी से Rohit Sharma ने हिला कर रख दिया रिकॉर्ड बुक, इन तीन मामलों में उनसे आगे कोई नहीं

India vs Australia Super 8: सुपर के अपने आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया। इस मैच में Rohit Sharma ने ताबड़तोड़ 92 रन की पारी खेली और 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।

नई दिल्लीJun 25, 2024 / 05:15 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs AUS Highlights: सोमवार को सेंट लूसिया में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की 41 गेंदों पर सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से सजी 92 रन की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पांच विकेट गंवाक 205 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बैटिंग लाइन अप 7 विकेट गंवाने के बाद 20 ओवर में सिर्फ 181 रन बना सकी। अब भारतीय टीम का सामना 27 जून को गयाना में इंग्लैंड से होगा। इस मैच में रोहित शर्मा की तूफानी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में न सिर्फ रोहित ने कंगारुओं को कूटा बल्कि 5 रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए।

Rohit Sharma का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान मेंस टी20 में पावरप्ले में ही पांच छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा रोहित ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अपने 200 छक्के भी पूरे कर लिए हैं और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए। रोहित शर्मा ने मिचेल स्टार्क के ओवर में कुल 29 रन बटोरे और यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में स्टार्क द्वारा फेंका गया सबसे महंगा ओवर हो गया है। इससे पहले 2021 टी20 विश्व कप फ़ाइनल में उनके एक ओवर में 22 रन बने थे।

यूवराज सिंह को भी छोड़ा पीछे

भारतीय कप्तान ने मात्र 19 गेंदों में अपना अर्धशतक लगाया। रोहित शर्मा का इस विश्‍व कप का सबसे तेज अर्धशतक है, साथ ही टी20 विश्‍व में यह भारत की ओर से लगाया गया युवराज सिंह (12, केएल राहुल 18 के बाद तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। साथ ही यह टी20 करियर में रोहित का भी सबसे तेज अर्धशतक है। रोहित शर्मा टी20 विश्‍व कप की एक पारी में सबसे अधिक छक्‍के लगाने के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। इन्‍होंने 8 छक्‍के लगाकर युवराज को पछाड़ा है। इस मैच में रोहित की बदौलत भारत ने 8.4 ओवर में अपने 100 रन पूरे किए, जो टी20 विश्व कप में उनका सबसे तेज़ 100 रन है। इससे पहले 2007 में उन्होंने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 10.2 ओवरों में अपने 100 रन पूरे किए थे।

विराट और बाबर के रिकॉर्ड भी ध्वस्त

रोहित ने इन पारी से न सिर्फ युवराज सिंह के रिकॉर्ड तोड़े बल्कि विराट और बाबर के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया। रोहित ने 157 टी20 इंटरनेशनल में 32.03 की औसत और 140.75 की स्ट्राइक रेट से 4,165 रन बनाए हैं। बाबर 123 मैचों में 41.03 की औसत से 4,145 रन बनाकर दूसरे स्थान पर खिसक गए। विराट कोहली 123 मैचों में 48.84 की औसत से 4,103 रन बनाकर तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। इसके अलावा रोहित ने बाबर के कप्तान के तौर पर 48 मैचों में जीत के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। बाबर ने 85 मैचों में पाकिस्तान को 48 जीत दिलाई है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
ये भी पढ़ें: टूट गया मयंक यादव का सपना! राजस्थान रॉयल्स के 4 खिलाड़ियों की किस्मत चमकी, देखें पूरी टीम और शेड्यूल

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / एक पारी से Rohit Sharma ने हिला कर रख दिया रिकॉर्ड बुक, इन तीन मामलों में उनसे आगे कोई नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.