बहुत हो गया- गौतम गंभीर
बताया जा रहा है कि गौतम गंभीर कुछ शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों पर भड़के हैं। जिन्होंने मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ चौथे टेस्ट में अपना विकेट गंवा दिया। इसका नतीजा यह रहा कि भारत मुकाबला हार गया और टीम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मेलबर्न में मिली हार के बाद खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में लौटने के बाद गौतम गंभीर ने भारतीय टीम से कहा… बहुत हो गया।टीम से बाहर करने की चेतावनी
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर कथित तौर पर कुछ खिलाड़ियों के मैदान पर प्रदर्शन से नाराज हैं। कहा जाता है कि गंभीर ने खिलाड़ियों से कहा कि उन्होंने सभी को अपने तरीके से खेलने के लिए 6 महीने का समय दिया है, लेकिन अब ये सब बंद। अब से जो खिलाड़ी टीम के लिए उनकी प्लानिंग के तहत नहीं खेलेंगे, उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।बल्लेबाजों के फ्लॉप शो पर भी बात की
इतना ही नहीं गंभीर ने बल्लेबाजों के फ्लॉप शो पर भी बात की। उन्होंने बताया कि सितंबर में बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद से वे कैसे खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि गौतम गंभीर पिछली सीरीज के हीरो चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया में शामिल करना चाहते थे, लेकिन उनके अनुरोध पर विचार ही नहीं किया गया। यह भी पढ़ें