क्रिकेट

IND vs AUS: सचिन और कोहली से भी खतरनाक है MCG में अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन, 73.8 के औसत से ठोके हैं इतने रन

MCG में भारत की सबसे यादगार जीत एक दिसंबर 2020 में आई थी, जब तत्कालीन कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जादा थ और टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई थी।

नई दिल्लीDec 21, 2024 / 05:14 pm

Siddharth Rai

Ajinkya Rahane, India vs Australia Melbourne Test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का चौथा मुक़ाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा। इस मुक़ाबले को भारत हर हाल में जीतना चाहेगा, क्योंकि जो भी टीम इस मैच में जीतेगी वह सीरीज हार से बच जाएगी। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फ़ाइनल कि रेस में बने रहने के लिए भारत को अगले दोनों मुक़ाबले हर हाल में जीतने होंगे।
भारत का MCG में बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिला-जुला रिकॉर्ड रहा है, इस ऐतिहासिक मैदान पर टीम इंडिया ने अबतक 14 मैच खेले हैं और चार में जीत हासिल की है। 8 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दो ड्रा रहे हैं। इस मैदान पर भारत की सबसे यादगार जीत एक दिसंबर 2020 में आई थी, जब तत्कालीन कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जादा थ और टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई थी। यह जीत इसलिए खास है क्योंकि इस मैच से ठीक पहले एडिलेड टेस्ट में भारत मात्र 36 रन पर ऑलआउट हो गया था और उनसे करारी हार मिली थी।
MCG में रहाणे का बल्ला जमकर बोलता है और वे यहां भारत के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। रहाणे ने छह पारियों में 73.8 के औसत से 369 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक ठोके हैं। इस मैदान पर दो शतक लगाने वाले रहाणे इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। रहाणे इस वक़्त भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। रहाणे के अलावा कोहली ने MCG में टेस्ट में छह पारियों में कुल 316 रन बनाए हैं, जबकि पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन ने इस मैदान पर 10 पारियों में 44.9 के औसत से 449 रन बनाए हैं।
भारत इस मैदान पर पिछले 10 साल से कोई टेस्ट नहीं हारा है। 2014 से यहां तीन टेस्ट मैच खेले हैं और भारत ने दो में जीत हासिल की है। वहीं एक मुकाबला ड्रा रहा। भारत को यहां पिछली हार 2011 में मिली थी। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया को 122 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

#BGT2025 में अब तक

‘मां रो रही थी, मैं रोने से बचने की कोशिश कर रहा था’, टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद इस खिलाड़ी ने बताया घर का हाल

IND vs AUS: सचिन और कोहली से भी खतरनाक है MCG में अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन, 73.8 के औसत से ठोके हैं इतने रन

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में टूट सकता है करीब 100 साल पुराना यह रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने खत्म किया इस ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी का करियर? बोला- अब मैं टूट चुका हूं

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट जीतते ही भारत बार्डर गावस्कर ट्रॉफी पर फिर जमा लेगा कब्जा, 10 साल से ऑस्ट्रेलिया ने नहीं जीती BGT

क्यों फूट-फूट कर रोए विराट ? वरुण ने बताई बंद कमरे की बात ! Varun Dhawan Podcast

IND vs AUS: विदेशी जमीन पर सुपरफ्लॉप हैं शुभमन गिल, 17 की शर्मनाक औसत से बना रहे रन, क्या मेलबर्न में होंगे बाहर?

हां मुझे याद है… अश्विन की पत्नी प्रीति ने अपने ऑल टाइम फेवरेट क्रिकेटर के लिए लिखा ये लंबा-चौड़ा ‘लव लेटर’

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले भारत को झटका, प्रैक्टिस के दौरान इस स्टार बल्लेबाज को लगी चोट

विराट कोहली भारत छोड़ने वाले हैं ! बचपन के कोच ने किया सबसे बड़ा खुलासा ! | Virat Kohli Leaving India !

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: सचिन और कोहली से भी खतरनाक है MCG में अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन, 73.8 के औसत से ठोके हैं इतने रन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.