रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे पर्थ टेस्ट!
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी विभाग में कुछ समस्याएं हैं, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उजागर हुई हैं। इसके साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में भी भारत से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करना बेमानी होगा, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा अज्ञात कारणों से पहले टेस्ट के लिए अनुपलब्ध हो सकते हैं। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रोहित शर्मा ने खुद इसके संकेत दिए हैं।…तो घर आने वाला है नया मेहमान
मुंबई टेस्ट में हार के बाद निराश रोहित शर्मा ने कहा कि मैं इस समय पर्थ टेस्ट में हिस्सा लेने के बारे में निश्चित नहीं हूं। वहीं, अगर विभिन्न रिपोर्टों पर विश्वास किया जाए तो उनकी पत्नी रितिका सजदेह उसी दौरान अपने दूसरे बच्चे के जन्म की उम्मीद कर रही हैं। अभिनव मुकुंद ने भी जियो पर मैच के बाद प्रसारण के दौरान इस बात का जिक्र किया है। यह भी पढ़ें