क्रिकेट

IND vs AUS Test 2024: जिस गाबा में टीम इंडिया ने तोड़ा था कंगारुओं का घमंड, उस स्टेडियम को ध्वस्त करने की पूर्व कप्तान ने की मांग

IND vs AUS Gabba Test: 19 जनवरी, 2021 को भारत ने ब्रिसबेन के गाबा में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में हराया था।

नई दिल्लीAug 14, 2024 / 04:40 pm

Vivek Kumar Singh

Brisbane Cricket Stadium, The Gabba: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने ब्रिस्बेन में गाबा क्रिकेट मैदान को गिराने और उसकी जगह नया स्टेडियम बनाने की मांग की है, जो 2032 ओलंपिक के लिए कई खेलों की मेजबानी कर सके। गाबा स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के लिए एक किला रहा है, हालांकि भारत ने जनवरी 2021 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में 2-1 से जीत हासिल करने के लिए उन्हें इस वेन्यू पर हरा दिया था। क्वींसलैंड सरकार ने हाल ही में इसे ध्वस्त करने और 2032 ओलंपिक खेलों के लिए गाबा का पुनर्निर्माण करने की 2.7 बिलियन डॉलर की योजना तैयार की थी।
हालांकि अब उस राशि को क्वींसलैंड स्पोर्ट एंड एथलेटिक्स सेंटर (क्यूएसएसी), सनकॉर्प स्टेडियम औरगाबा को अपग्रेड करने में निवेश किया जाएगा। बॉर्डर ने कहा, “मैं गाबा को ध्वस्त कर नए विक्टोरिया पार्क में एक नए वेन्यू का निर्माण करूँगा, जहां एक बिल्कुल नया 60,000 सीटों वाला स्टेडियम रग्बी, क्रिकेट और ओलंपिक के लिए उपयुक्त होगा।” विक्टोरिया पार्क में एक नया ओवल स्टेडियम बनाने के 3.4 बिलियन डॉलर के प्रस्ताव को भी क्वींसलैंड सरकार ने खारिज कर दिया। गाबा के आसपास अनिश्चितता इतनी अधिक है कि ब्रिस्बेन के अगले सात वर्षों तक ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैचों की मेजबानी के कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने की संभावना है।

गाबा में ही खेला जाना है IND vs AUS टेस्ट

बॉर्डर ने कहा, “चुनाव नजदीक आ रहे हैं, कोई भी यह घोषणा करने की जहमत नहीं उठाना चाहता कि मुख्य आयोजन वेन्यू कहां होगा। लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि शहरी नवीनीकरण के लिए गाबा को गिराओ।” ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज इयान हीली ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस साल अक्टूबर में होने वाले राज्य चुनावों से पहले ब्रिस्बेन में क्रिकेट की मेजबानी के भविष्य को लेकर चिंतित है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच इस साल की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 14-18 दिसंबर तक गाबा में होगा।
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम के नए गेंदबाजी कोच की खोज हुई खत्म, पाकिस्तान के पूर्व कोच को दी गई जिम्मेदारी

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS Test 2024: जिस गाबा में टीम इंडिया ने तोड़ा था कंगारुओं का घमंड, उस स्टेडियम को ध्वस्त करने की पूर्व कप्तान ने की मांग

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.