क्रिकेट

Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन दो अनकैप्ड खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री, कुलदीप-अक्षर बाहर

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने गए स्क्वॉड में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। घरेलू सर्किट में रन बनाने के बाद अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में जगह मिली है। नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है और वे इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।

नई दिल्लीOct 25, 2024 / 11:54 pm

Siddharth Rai

Border-Gavaskar Trophy, India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवम्बर के अंत में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में अभिमन्यु ईश्वरन और प्रसिद्ध कृष्णा की सरप्राइज एंट्री हुई है। वहीं चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और ऑलराउंडर अक्षर पटेल को नहीं चुना गया है।
चयनकर्ताओं ने इस टीम में एक बार फिर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। अभिमन्यु ईश्वरन और प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को भी टेस्ट टीम में चुना गया है। इस स्क्वॉड में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है। ऐसा माना जा रहा था कि शमी इस सीरीज के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। फिलहाल स्टार पेसर सर्जरी से उबर रहे हैं। वहीं कुलदीप यादव ग्रोइन इंजरी के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। कुलदीप न्यूजीलैंड सीरीज की समाप्ति के बाद उपचार करवाएंगे।
इसके अलावा खलील अहमद, मुकेश कुमार और नवदीन सैनी को रिजर्व में रखा गया है। इस दौरे में तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व जसप्रीत बुमराह करेंगे। इसमें उनका साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया गया है। कृष्णा ने टेस्ट टीम में भी वापसी की है। उन्हें आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते देखा गया था। वहीं, स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को जगह मिली है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपकर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।

Hindi News / Sports / Cricket News / Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन दो अनकैप्ड खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री, कुलदीप-अक्षर बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.