कप्तान एरोन फिंच ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा है कि मैं यह महसूस कर रहा हूं कि 2024 में अगला टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल सकूंगा। इसलिए पद छोड़ने का यह सही वक्त है। वह टीम को उस इवेंट की प्लानिंग के लिए वक्त देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह उन सभी क्रिकेट फैंस को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने मेरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में मेरा समर्थन किया।
महज 76 गेंद पर बनाए थे 172 रन
बता दें कि फिंच अपने अधिकांश क्रिकेट करियर में व्हाइट बॉल के स्टार रहे। फिंच को 2020 में आईसीसी मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द डिकेड अवॉर्ड भी दिया गया था। फिंच ने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ महज 76 गेंदों पर 172 रन की टी20 में सर्वोच्च पारी का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ भी महज 63 गेंदों पर 156 रन की पारी खेली थी।
यह भी पढ़े – पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने किया उमरान मलिक का रिकॉर्ड तोड़ने का ऐलान
दो यादें जो कभी नहीं भूलेंगे
फिंच ने कहा कि टीम की सफलता वह है, जिसके लिए आप खेलते हैं। उन्होंने कहा कि 2021 में टी20 वर्ल्ड कप की पहली जीत के साथ 2015 में वनडे वर्ल्ड कप जीतना, दो यादें हैं, जिन्हें वह कभी नहीं भूलेंगे। फिंच ने टी20 में 8,804 रन बनाए।
यह भी पढ़े – राहुल द्रविड़ को पसंद नहीं आई नागपुर की घास वाली पिच, ऐन मौके पर बदलवाई गई