क्रिकेट

IND vs AUS: सिडनी में ऐसी बल्लेबाजी देख सचिन तेंदुलकर हुए गदगद, भारतीय खिलाड़ी के लिए कह दी बड़ी बात

India vs Australia 5th Test: भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर रोक 4 रन की बढ़त बनाई थी। वहीं, ऋषभ पंत के अर्द्धशतक से भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 6 विकेट पर 141 रन बना लिए थे। क्रीज पर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर जमे हुए थे।

नई दिल्लीJan 04, 2025 / 06:13 pm

satyabrat tripathi

India vs Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर समेट महज 4 रन की बढ़त बनाई। वहीं, दूसरी पारी में भारत की शुरुआत खराब रही। 59 रन पर भारत ने अपने तीन विकेट 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ऋषभ पंत पर पारी को संवारने की जिम्मेदारी थी।
ऋषभ पंत ने बेखौफ अंदाज में खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। पंत की आक्रामक बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने महज 33 गेंद में 6 चौके और 4 छक्के संग 61 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 184.84 रहा।
यह भी पढ़ें

Bumrah Injury Update: टीम इंडिया के लिए ‘Good News’, बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ने दूर की सबसे बड़ी टेंशन

सिडनी में ऋषभ पंत की आकर्षक बल्लेबाजी को लेकर भारतीय प्रशंसक जहां बेहद खुश नजर आए, वहीं दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी उनकी तारीफ किए बगैर नहीं रह सके। उन्होंने एक्स पर लिखा, ” ऐसे विकेट पर जहां अधिकतर बल्लेबाजों ने 50 से भी कम स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, वहां ऋषभ पंत ने 184 की स्ट्राइक रेट से की गई बल्लेबाजी अपने आप में अद्भुत है। उन्होंने अपनी पहली गेंद से ऑस्ट्रेलिया को हिलाकर रख दिया। उनको बल्लेबाजी करते हुए देखना हमेशा मनोरंजक होता है। प्रभावशाली पारी थी।”

ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज अर्द्धशतक

ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में महज 29 गेंद में अर्द्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के जॉन ब्राउन और वेस्टइंडीज के रॉय फ्रेडरिक्स के नाम था, जिन्होंने क्रमशः 1895 और 1975 में 33-33 गेंदों में अर्द्धशतक ठोका था। हालाकि वह भारत के लिए सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। बेंगलुरु में 2022 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सबसे तेज अर्द्धशतक (28 गेंद) ठोका था।

टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज अर्द्धशतक

28 गेंद – ऋषभ पंत vs श्रीलंका, बेंगलुरु 2022
29 गेंद – ऋषभ पंत vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2025
30 गेंद- कपिल देव vs पाकिस्तान, कराची 1982
31 गेंद- शार्दुल ठाकुर vs इंग्लैंड, द ओवल 2021
31 गेंद – यशस्वी जायसवाल vs बांग्लादेश, कानपुर 2024

भारत की कुल बढ़त 145 रन

भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर रोक 4 रन की बढ़त बनाई थी। वहीं, ऋषभ पंत के अर्द्धशतक से भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 6 विकेट पर 141 रन बना लिए थे। क्रीज पर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर जमे हुए थे। पंत के अलावा भारत के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 22 रन, केएल राहुल ने 13, शुभमन गिल 13 रन, विराट कोहली 6 रन बनाए।
यह भी पढ़ें

IND vs AUS 5th Test: सिडनी में जब ऋषभ पंत ने कर दी छक्कों की बारिश, एडम गिलक्रिस्ट कह गए ये बड़ी बात

#BGT2025 में अब तक

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने रोहित शर्मा का उड़ाया मजाक, कॉमेडी करने की दे डाली सलाह

WTC 2025-27 में फिर से खेली जाएगी BGT,जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया कब खेलेंगे सीरीज, इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

गौतम गंभीर के आते ही बदल गई टीम इंडिया की तस्वीर, बनाए ऐसे-ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड, जो इतिहास में नहीं हुए

IND vs AUS Test Series: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने माना जसप्रीत बुमराह का लोहा, कहा- अब तक…

स्टीव स्मिथ ही नहीं ये खिलाड़ी भी 9999 पर हुआ था आउट, टेस्ट के 148 साल के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा

महारिकॉर्ड हासिल करने से मात्र एक रन से चूक गए स्टीव स्मिथ, नहीं तो बॉर्डर, वॉ और पोंटिंग के क्लब में हो जाते शामिल

‘हम कौन हैं, हमें क्रिकेट नहीं आता…’, भारत की हार से भड़के सुनील गावस्कर टीम मैनेजमेंट को जमकर सुनाया

AUS vs IND Test Series: रोहित-विराट लेंगे संन्यास? कोच गौतम गंभीर ने उनके फ्यूचर पर दिया यह बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हारने के बाद भड़के गौतम गंभीर, बोले- अब सभी खिलाड़ियों को खेलनी होगी घरेलू क्रिकेट

धोनी, लक्ष्मण की राह पर नहीं चलेंगे रोहित शर्मा… फिर क्या है विकल्प?

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: सिडनी में ऐसी बल्लेबाजी देख सचिन तेंदुलकर हुए गदगद, भारतीय खिलाड़ी के लिए कह दी बड़ी बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.